अजमेर में करंट लगने से एटीएम के गार्ड की मौत हो गई। मृतक के परिवार वालों और समाज के लोगों ने गुरुवार को एसबीआई की मुख्य ब्रांच पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर मृतक के परिवार वालों को मुआवजा देने की मांग की गई। मामले की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत करवाया। पुलिस के अनुसार, नागौर निवासी राकेश (24) पुत्र रामस्वरूप शास्त्री नगर में किराए के मकान पर रहता है। जो की एक प्राइवेट गार्ड कंपनी के जरिए एसबीआई के एटीएम में कार्यरत था। मकान में अचानक करंट लगने से वह अचेत हो गया। उसे लोगों ने तुरंत जालान अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों से जांच के बाद अमृत घोषित कर दिया।

परिवार को मुआवजा देने की मांग मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि ड्यूटी से वह अपने रूम पर खाना खाने के लिए गया था। इसी दौरान उसे करंट आ गया था। करंट लगने के बाद भी ना तो गार्ड कंपनी या बैंक ने परिवार से संपर्क किया और कोई सुध नहीं ली गई। इसे लेकर बैंक के बाहर प्रदर्शन किया है। मामले में मुआवजा और अन्य मांगो को पूरा करने की मांग रखी है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा।
