best news portal development company in india

जयपुर में सूफी गायक सतिंदर सरतार का शो कल:दो दिन पहले ही बिके पूरे टिकट, 600 गाड़ियां हो सकेगी पार्क

SHARE:

सूफी संगीत में अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कलाकार डॉ. सतिंदर सरताज जयपुर में अपनी जादुई प्रस्तुति देने जा रहे हैं। ‘महफिल-ए-सरताज’ नामक यह विशेष म्यूजिकल कॉन्सर्ट पांच जुलाई को शाम 7 बजे से जी स्टूडियो में आयोजित होगा। कार्यक्रम को लेकर श्रोताओं में भारी उत्साह है। सभी टिकट पहले ही पूरी तरह से बिक चुके हैं।

डॉ. सरताज एक संवेदनशील गीतकार, रचनात्मक संगीतकार और मंझे हुए अभिनेता भी हैं। उन्हें ‘किंग ऑफ लाइव परफॉर्मेंस’ कहा जाता है। उन्होंने 1,000 से लेकर 1.5 लाख दर्शकों तक के सामने मंच पर प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

600 गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की गई

कॉन्सर्ट के लोकल कोऑर्डिनेटर राहुल राजपुरोहित (रॉयल अफेयर्स) ने बताया-जयपुर में सरताज की प्रस्तुति को लेकर जबरदस्त क्रेज है। यह कार्यक्रम सिर्फ एक संगीत प्रस्तुति नहीं, बल्कि एक भावनात्मक और सांस्कृतिक अनुभव होगा। कार्यक्रम की सभी तरह की तैयारियां हो चुकी है। यहां लगभग 600 गाड़ियों की पार्किंग हो सकेगी। कॉन्सर्ट के दो दिन पहले ही पूरे टिकट बिक चुके हैं। इस संगीतमय शाम में श्रोता सिर्फ गीत नहीं सुनेंगे, बल्कि एक ऐसी यात्रा का अनुभव करेंगे जो आत्मा को स्पर्श करती है। जयपुर में डॉ. सरताज की यह प्रस्तुति निश्चित ही संगीत प्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय स्मृति बनकर रहेगी।

सतिंदर सरताज ने सूफी संगीत से पीएचडी.की डिग्री ली है।
सतिंदर सरताज ने सूफी संगीत से पीएचडी.की डिग्री ली है।

बता दें कि सतिंदर सरताज एक पंजाबी सूफी गायक, गीतकार, अभिनेता और कवि है। उन्होंने अपने हिट गीत “साईं” से प्रसिद्धि प्राप्त की।पंजाबी प्रवासी भारतीयों के बीच दुनिया भर के कई देशों में इनके शो आयोजित हुए हैं। “हो लावां इश्के दे अंबरी उडारियां , सानू प्यार दियां चढ़ियां खुमारियां ” इस गाने से सभी के दिलों में प्यार भरने वाले सतिंदर सरताज का असली नाम सतिंदर पाल सिंह है।

सतिंदर ने अपने पहले एल्बम ‘तेरे कुर्बान ‘ से 2009 में संगीत की दुनियां में कदम रखा। इसके अलावा सतिंदर कई हॉलीवुड एवं पंजाबी फिल्मों में काम कर चुके है। सतिंदर ने सूफी संगीत से पीएचडी.की डिग्री ली है। इसके अलावा शास्त्रीय संगीत में पांच वर्षीय डिप्लोमा, सूफी संगीत में एम.फिल, सूफी मंत्र में, फारसी भाषा में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स भी किया है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई