जयपुर में एक विवाहिता के सुसाइड का मामला सामने आया है। जो कमरे में फंदे से लटकी मिली। रामगंज थाना पुलिस ने SMS हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। आरोप है कि दहेज के टॉर्चर से परेशान होकर उसने सुसाइड का कदम उठाया है। मृतका की मां की शिकायत पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ACP (रामगंज) हरिशंकर शर्मा ने बताया- रामगंज में नेहरो की नदी निवासी लाली देवी (35) ने सुसाइड किया है। मई-2018 में उसकी शादी राहुल तिमोली से हुई थी। मंगलवार रात को लाली ने अपने कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। देर रात परिजनों के कमरे में जाने पर लाली देवी फंदे से लटकी मिली। फंदे से उतारकर लाली देवी को तुरंत SMS हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टर्स ने चेक कर उसे मृत घोषित कर दिया। मेडिकल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया।
पुलिस ने बुधवार दोपहर पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक की मां मीरा देवी ने सुसरालवालों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया। आरोप है कि शादी के बाद से ही बेटी लाली से दहेज की मांग को लेकर मारपीट की जाती थी। दहेज के टॉर्चर से परेशान होकर लाली ने सुसाइड कर लिया। पुलिस ने पति सहित ससुरालवालों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
