कालाडेरा थाना क्षेत्र में दुकान पर जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया है। पीड़ित सलीम लीलगर ने कोर्ट के माध्यम से थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा समेत 6 पुलिसकर्मियों सहित 18 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पीड़ित के अधिवक्ता ओपी काला ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मियों में एसएचओ बाबूलाल मीणा, एएसआई सरदार सिंह, कॉन्स्टेबल कमलेश कुमार, शीशराम, महिला कॉन्स्टेबल हंसा और कॉन्स्टेबल सरोज शामिल हैं। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि पुलिसकर्मियों और अन्य आरोपियों ने मिलकर दुकान पर जबरन कब्जा किया। इस दौरान पीड़ित के साथ मारपीट की गई और महिलाओं से अभद्रता की गई। अन्य आरोपियों में सीताराम, राधेश्याम, कैलाश, कमल, गजराज शर्मा, आरिफ कुरैशी, मोहम्मदीन कुरैशी और मोहसीन सहित करीब 12 लोग शामिल हैं। पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
मामले की जांच गोविंदगढ़ थाना प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा को सौंपी गई है। कालाडेरा एसएचओ बाबूलाल मीणा का कहना है कि पुलिस पर लगे सभी आरोप निराधार हैं और यह दोनों पक्षों का आपसी विवाद है। दूसरे पक्ष ने भी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। 27 जून को कोर्ट इस्तगासे के जरिए दर्ज कराए गए इस मामले की जांच जारी है। क्षेत्र में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं और निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है।
