गोविंदगढ़ में रेप के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अलवर से पकड़ा है। आरोपी पिछले तीन महीने से फरार चल रहा था।
गोविंदगढ़ थाना प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि मामला 31 मार्च का है। पीड़ित ने आरोपी प्रदीप कुमार सैनी (24) निवासी डेरा गांव, अलवर के खिलाफ रेप की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होते ही प्रदीप मौके से फरार हो गया था।

आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने टीम का गठन किया। पुलिस ने तकनीकी सहायता और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी को 4 जुलाई की शाम को अलवर से गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। जल्द ही साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय में आरोप पत्र प्रस्तुत किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है।
