जयपुर के आमेर क्षेत्र में बिजली चोरी के तीन मामले पकड़े गए हैं। ये कार्रवाई शुक्रवार को विजिलेंस टीम ने जमवारामगढ़ रोड पर की। जांच के दौरान दो पीजी हॉस्टल और एक स्कूल में बिना अनुमति के बिजली का उपयोग करते हुए पाया गया। तीनों जगहों पर मिलाकर करीब 13 लाख रुपए से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है।
विजिलेंस टीम के एएसपी महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया- बिजली चोरी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर सहायक अभियंता उपासना सिंह के नेतृत्व में टीम को जांच के लिए भेजा गया।
उन्होंने बताया- मौके पर जांच के दौरान बिजली का गलत इस्तेमाल पाया गया, जिसके बाद विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत कार्रवाई की गई। फोटोग्राफ लिए गए, 3 वीसीआर भरे गए और सभी कनेक्शन काट दिए गए। टीम ने मीटर और केबल भी जब्त किए हैं। जुर्माना तय समय में जमा नहीं कराने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

कहां-कहां हुई कार्रवाई
1. मिल बिल्डर्स एंड डेवलपर्स प्रा. लि. (हॉस्टल मालिक – जसवंत सिंह), चिटानुकलां, आमेर, वीसीआर नं. 168882
जुर्माना: करीब 5 लाख 29 हजार रुपए
2. कालूराम सैनी (जुगलपुरा, आमेर), वीसीआर नं. 168871
जुर्माना: करीब 3 लाख 62 हजार रुपए
3. जानकी पब्लिक स्कूल, ग्राम नटाटा, आमेर, वीसीआर नं. 168893
जुर्माना: करीब 4 लाख 16 हजार रुपए
टीम ने मौके पर जारी किया नोटिस
विजिलेंस एएसपी महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया – तीनों उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। मौके पर विजिलेंस टीम के टेक्नीशियन वीरेंद्र राव, सहायक सूरज कुमार बैरवा और पुलिस कांस्टेबल सरदार सिंह मौजूद थे।
ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
