best news portal development company in india

प्रागपुरा में डंपिंग यार्ड गोवंश के लिए बना खतरा:प्लास्टिक खाने से हर रोज 3 से 5 गोवंश की हो रही मौत, पालिका नहीं कर रही बाउंड्री वॉल का निर्माण

SHARE:

कोटपूतली के पावटा प्रागपुरा नगरपालिका क्षेत्र में गोपाल भैया मंदिर के पीछे स्थित डंपिंग यार्ड गोवंश के लिए मौत का कारण बन गया है। नगरपालिका द्वारा यहां शहर का कचरा डाला जाता है। इससे अपशिष्ट पदार्थों के बड़े-बड़े ढेर जमा हो गए हैं।

स्थिति यह है कि बड़ी संख्या में गोवंश इस डंपिंग यार्ड में आकर प्लास्टिक और कचरा खाने को मजबूर हैं। प्लास्टिक खाने से प्रतिदिन 3 से 5 गोवंश की मौत हो रही है। मृत पशुओं के शव कचरे के बीच पड़े रहते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है।

नगरपालिका प्रशासन बाउंड्री वॉल बनाकर गोवंश को बचा सकता है। लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। क्षेत्र में गोवंश की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। पशुओं के रहने की भी कोई उचित व्यवस्था नहीं है।

उपखंड अधिकारी कपिल उपाध्याय ने कहा है कि वे नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी से बात कर इस समस्या का तुरंत समाधान करेंगे।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई