भीलवाड़ा पुलिस ने एक युवक को पुरानी रंजिश के चलते 2 लोगों का मर्डर करने के लिए पिस्टल और कारतूस खरीद कर लाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। युवक किसी वारदात को अंजाम देता इससे पहले ही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।
इन्फॉर्मेशन के बाद की कार्रवाई
मामला कारोई थाना क्षेत्र का है। कारोई थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में भीलवाड़ा जिले में लगातार अवैध हथियारों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत इन्फॉर्मेशन मिली थी कि एक व्यक्ति थाना क्षेत्र के सोपुरा गांव में रहता है और इसके पास एक पिस्टल और कारतूस है।
तलाशी में मिला हथियार
इस सूचना पर पुलिस टीम इसके मकान पर पहुंची तो यहां एक व्यक्ति काला बैग लेकर जाते हुए नजर आया। पुलिस को देखकर यह हड़बड़ा गया रोक कर इससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम शंकर (25) पिता श्यामपुरी गोस्वामी बताया। इसके पास एक बैग मिला जिस की तलाशी में एक पिस्टल जिसमे मैगजीन लगी हुई थी और एक थैली में छह कारतूस मिले। पुलिस ने बिना लाइसेंस और परमिट के हथियार रखने पर इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुरानी मारपीट का बदला लेने के लिए पिस्टल खरीदी
प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने बताया कि दिसंबर 2024 में कारोई के दौलतपुरा में रहने वाले कैलाश गुर्जर और प्रकाश गुर्जर से उसके पिता श्याम पुरी और अंकल के लड़के बुद्धि पुरी के साथ लड़ाई झगड़ा और मारपीट हो गई थी। इसी बात का बदला लेने के लिए उसने महाराष्ट्र के जालना से ये पिस्टल ओर 6 कारतूस साथ खरीदे और इनको मारने के प्लानिंग कर रहा था इसी दौरान पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। इस युवक को अरेस्ट करने गई पुलिस टीम में कारोई थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह, एएसआई दयाल राजोरा, कांस्टेबल सुनील, मुकेश,नरेंद्र सिंह , पुष्पेंद्र शामिल रहे ।
