best news portal development company in india

बाथरूम में विवाहिता के शव मामले में पति-गर्लफ्रेंड डिटेन:पुलिस ने गेट तोड़ने का वीडियो किया जारी, 36 घंटे से धरना जारी

SHARE:

बाड़मेर शहर के बलदेव नगर में विवाहिता का शव उसके ही घर के बाथरूम में लटका मिलने के मामले में पुलिस ने पति और उसकी गर्लफ्रेंड को डिटेन किया है। इधर पुलिस ने भी बाथरूम का गेट तोड़ते हुए एक वीडियो अपने पेज पर शेयर किया है।

वहीं पीहर पक्ष के लोग कल से मॉर्च्युरी के बाहर धरने पर बैठे हैं। पुलिस ने पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर पति, जेठ, गर्लफ्रेंड सहित पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने जारी किया वीडियो

मृतका के मारपीट और चोटों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर होने के बाद नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने ट्वीट कर निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कहीं।

इसके बाद पुलिस ने बाथरूम का गेट तोड़ने का वीडियो जारी किया है। जिसमें पुलिसकर्मी लोहे के सरिए से गेट तोड़ते नजर आ रहा है। पुलिस की और जारी वीडियो करीब 1 मिनट 34 सेंकेंड का है।

पुलिस ने अब तक दो जनों को किया डिटेन।
पुलिस ने अब तक दो जनों को किया डिटेन।

पुलिस और पीहर के बीच नहीं बनी सहमति

करीब 36 घंटे बाद भी पुलिस और पीहर पक्ष के बीच वार्ता सफल नहीं हुई और परिजनों ने शव नहीं उठाया। महिला के पीहर पक्ष की मांग है कि पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करें।

घटना गुरुवार दोपहर 1 बजे की है, लेकिन शुक्रवार को मॉर्च्युरी के बाहर परिजनों के साथ समाज के लोगों ने घटना को लेकर आक्रोश जताया। परिजनों का आरोप है कि महिला को अमानवीय तरीके से यातनाएं दी गई और मारपीट की।

शुक्रवार को पुलिस व जिला प्रशासन के साथ दो बार प्रतिनिधि मंडल की वार्ता हुई, लेकिन सहमति नहीं बनी। बाड़मेर एसडीएम वीरमाराम, डीएसपी रमेश शर्मा भी धरना स्थल पर पहुंचे और परिजनों से समझाइश की। एसपी से दो बार वार्ता हुई पर धरनार्थी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।

14 साल पहले हुई थी शादी, महिला से अवैध संबंध के बाद यातनाएं

रीको थाने में कुंभाराम पुत्र टीकमाराम निवासी जांदुओं की नाडी हाथीतला ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी चचेरी बहन कमला की शादी मुकनाराम पुत्र खरथाराम निवासी बलदेव नगर के साथ 14 साल पूर्व हुई थी।

शादी के 11 साल तक दोनों के बीच गृहस्थ जीवन अच्छा रहा। मुकनाराम की दोस्ती उसी इलाके में रहने वाली एक शादीशुदा महिला से हो गई।

पुलिस ने यह वीडियो जारी किया जिसमें गेट तोड़ते हुए नजर आई।
पुलिस ने यह वीडियो जारी किया जिसमें गेट तोड़ते हुए नजर आई।

जब पत्नी कमला को इसकी भनक लगी तो वो अवैध संबंधों को लेकर विरोध करने लगी। परिजनों का आरोप है कि इसके बाद पति मुकनाराम ने पत्नी कमला को यातनाएं देनी शुरू कर दी। 3 फरवरी को मुकनाराम ने पत्नी को इतना बेरहमी से पीटा था कि उसके शरीर से जगह-जगह खून निकला।

कमला का भाई ​हीराराम पड़ोसियों के साथ महिला को छुड़वाने के लिए बलदेव नगर घर पहुंचा था, तब कमला बेहोश मिली। महिला के साथ मारपीट के वीडियो भी बनाए थे और महिला ने खुद बयान देकर पति पर मारपीट करने के आरोप लगाए।

इसके बाद विवाहिता को पीहर जांदुओं की नाडी हाथीतला छोड़ दिया। करीब 4 माह तक विवाहिता पीहर में रही।

पीहर पक्ष और पुलिस के बीच नहीं बनी सहमति।
पीहर पक्ष और पुलिस के बीच नहीं बनी सहमति।

चार माह तक पीहर रहने के बाद सामाजिक स्तर पर पंचायती के बाद आई थी सुसराल

7 जून को पति मुकनाराम गांव के मौजिज लोगों को लेकर ससुराल आया। पत्नी को भविष्य में परेशान नहीं करने का भरोसा दिलाया। परिजनों और गांव के लोगों ने भी परिवार नहीं टूटे और दो बच्चों की तरफ देखते हुए विवाहिता को ससुराल भेज दिया।

विवाहिता को ससुराल ले जाने के बाद भी पति उसे परेशान करता रहा। मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के साथ ही मारपीट की। मामा अखाराम को विवाहिता ने फोन करके बताया था कि उसे पति मुकनाराम अभी भी परेशान कर रहा है।

3 जून को पुलिस ने कमला के भाई हीराराम को 1:40 बजे सूचना दी कि कमला की मौत हो गई है। इस पर परिजन बाड़मेर पहुंचे, लेकिन विवाहिता को बिना पीहर पक्ष की मौजूदगी के अस्पताल लेकर आ गए। पीहर पक्ष ने आरोप लगाया है कि पति मुकनाराम, उसकी प्रेमिका शांति ने षड़यंत्र रचकर कमला की हत्या की है।

मृतका कमला (फाइल फोटो)
मृतका कमला (फाइल फोटो)
M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई