best news portal development company in india

ऑपरेशन कॉकटेल, पयोमुखं, सीतोर्मिला एक साथ सफल

SHARE:

*जोधपुर।पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि जोधपुर रेंज की साईक्लोनर टीम के शानदार स्विंग के सामने नशे के सौदागरों के तीन विकेट एक साथ उखाड़ दिये हैं

एक ही दिन में अलग-अलग चल रहे तीन अभियानों ऑपरेशन कॉकटेल में सुरेश पुत्र रूपाराम निवासी कुड़ी पचपदरा, ऑपरेशन सीर्तोमिला में लक्ष्मणराम पुत्र बाबुराम, निवासी करीरों की बाणी, जैसला, पुलिस थाना भोजासर जिला फलोदी और ऑपरेशन पयोमुखं में आरोपी सुभाष पुत्र बचनाराम निवासी नोखड़ा भाटीयान, पुलिस थाना भोजासर जिला फलोदी को दबोच लिया। तीनों बदमाशों की गिरफ्तारी पर 65 हजार रूपये का ईनाम घोषित था तथा लम्बे समय से तीनों फरार रहकर अपना धन्धा चला रहे थे।

*तीन राज्यों में चला ऑपरेशन कॉकटेल -*

ऑपरेशन कॉकटेल में गिरफ्तार आरोपी सुरेश की गिरफ्तारी के लिए करीब एक सप्ताह से टीन छत्तीसगढ़ में डेरा डाले थी। साईक्लोनर की सूचना के अनुसार सुरेश छत्तीसगढ़ में अपने रिश्तेदार की होटल में छुप कर फरारी काट रहा था। टीम को उसका विकाना पता चल चुका था, पर टीम सुरेश को हथियारों की खेप के साथ गिरफ्तार करने के फेर में फंदा बिछाये बैठी रही।

योजना के अनुसार हथियारों की खेप प्राप्त करने के लिए सुरेश छत्तीसगढ़ से रवाना होकर मध्य प्रदेश के रतलाम पंहुंचा। टीम साये की तरह उसके पीछे लगी रही, दो दिन तक चुहे बिल्ली का खेल चलता रहा।

ऐन वक्त पर हथियारों के आपूर्तिकर्ता के ठिकाने पर स्थानीय पुलिस की दबिश पड़ने से सुरेश को हथियार नही मिल पाये और वह वापिस छत्तीसगढ़ लौटने लगा।

> सुरेश को हथियार नही मिले, पर साईक्लोनर टीम को सुरेश मिल गया।

*खुले में शौच करना मंहगा पड़ा सुरेश को-*

➤ रतलाम से अपनी कार में वापिस लौटते सुरेश के पीछे टीम साये की तरह लगी साईक्लोनर टीम मौके की ताक में लगी रही पर तेजी से कार चलाता सुरेश कहीं रूकने को ही तैयार नहीं था।आखिर भोपाल के पास हाईवे पर कार रोक कर सुरेश खुले में शौच करने गया और यही अवसर पर्याप्त था साइक्लोनर टीम के लिए उस पर हाथ डालने का।खुले में शौच करने का शौकीन अब जेल की चार दिवारी में बंद होकर पेट के साथ दिमाग भी स्वच्छ रहेगा।

*नशा और हथियार का घातक कॉकटेल -*

> सुरेश मादक द्रव्यों और हथियारों की तस्करी के घातक कॉकटेल का बड़ा सरगना था।

आरोपी सुरेश आरोपी अवैध हथियारों की तस्करी के कुल 04 प्रकरणों, अवैध मादक द्रव्यों की तस्करी के कुल 8 प्रकरणों तथा मारपीट सहित अन्य अपराध के कुल 04 प्रकरणों में मतलूब रह चुका है। आरोपी सुरेश पर कुल 14 प्रकरण दर्ज है। बालोतरा जिला पुलिस की विशेष टीम द्वारा अवैध हथियारों के सप्लाई करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल दो अलग-अलग प्रकरणों में कुल 10 अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद किये थे। उक्त प्रकरणों का मुख्य सरगना सुरेश अपनी गिरफ्तारी से फरार चल रहा था। साईक्लोनर टीम अपने तकनीकी विश्लेषण से गिरोह के अन्य आरोपियों तक पहुंचने में सक्षम, आरोपी से पुछताछ पर बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की सम्भावना।

अवैध हथियार के बारे में बड़े खुलासे की कार्यवाही हेतु आरोपी से दस्तयाबी के बाद पुछताछ जारी है।

➤ दस्तयाब आरोपी पश्चिमी राजस्थान का बड़ा अवैध हथियार सप्लायर है, जिसे गिरफ्तारी के बाद वांछितजिला पुलिस बालोतरा को सुपुर्द किया गया।

*भेड़ की खाल में भेड़िया (ऑपरेशन सीतोर्मिला)*

तो उधर दो वर्षों से बांसवाड़ा जिले से फरार मादक द्रव्यों का कुख्यात तरकर फलोदी जिले के भोजसर थाना क्षेत्र के जैसला गांव में भोला-भाला गरीब किसान का स्वांग धरे मजे में फरारी काट रहा था। जब खेती चलती तब तो गांव में कुदाली लेकर खेती करता लक्ष्मणराम शेष समय में महाराष्ट्र. गुजरात की सैर करता लक्ष्मणराम। किसी को विश्वास ही नहीं था खेतों में दिन रात पसीना बहा रहा लक्ष्मणराम नशे की दुनिया का कुख्यात सरगना और ईनामी तस्कर भी हो सकता है। अपने आप को बचाये रखने के लिए लक्ष्मणराम ने कभी भी मारवाड़ में नशे का धन्धा नहीं चलाया तथा हमेशां बांसवाड़ा और गुजरात सीमा पर कारोबार चलाता रहा। मुम्बई के कुख्यात सम्पर्क सूत्र के सम्पर्क में लगातार रहने से लक्ष्मणराम की पोल खुली तो साईक्लोनर टीम जा धमकी गिरफ्तार करने को। साईक्लोनर टीम को आते देख अपने उपर के कमरे से लगे पाईप के सहारे से उतरता हुआ कूद कर भागने का प्रयास किया। पर गांव वालों की आंखों में धूल झोंकना फिर भी संभव था. साईक्लोनर की आंखों में धूल नहीं झोंक पाया लक्ष्मणराम और पहुंच गया अपनी मंजिल जेल की सलाखों के पीछे।

*चुल्हा मरम्मत से चरित्र मरम्मत तक (ऑपरेशन पयोमुखं) -*

तो वही गिरफ्तारी का नसीब वापिस घर ले आया कुख्यात आरोपी सुभाष को अपने छुपाव ठिकाने से शेर की मांद में। बांसवाड़ा जिले में मादक द्रव्यों की तस्करी का कुख्यात बदमाश सुभाष मुम्बई में गैस चुल्हे की मरम्मत का कार्य मजे से चलाता हुआ लम्बे समय से पुलिस की गिरफ्त से दूर चल रहा था।

एक सामाजिक समारोह में भाग लेने चुपके से अपने गांव पंहुंचे सुभाष की गर्दन पर चुपके से हाथ डाल दिया साइक्लोनर टीम ने। बारात में दुल्हे का ड्राईवर बन कर स्टेरिंग पकड़े बैठा था सुभाष तभी उसकी गर्दन पकड़ली साईक्लोनर टीम ने।

दरअसल मुम्बई के एक ही सम्पर्क सूत्र के करीबी थे लक्ष्मण व सुभाष। वह सम्पर्क सूत्र सुभाष के गांव आने पर दोनों को मिलवाने की योजना बना रहा था। साईक्लोनर को भनक लग गई तो साईक्लोनर ने ही दोनों के मिलने का रास्ता निकाल दिया, अब जेल के सलाखों के पीछे खूब मुलाकातें होगी दोनों की।

*ऑपरेशन कॉकटेल का नाम-*

नशे व हथियार का मिश्रित व्यापार करने यानी कॉकटेल बनाने में प्रवीण था सुरेश, इसी कारण उसे पकड़ने के लिए चलाये गये ऑपरेशन का नाम कॉकटेल रखा गया।

*ऑपरेशन सीतोर्मिला का नाम-* लक्ष्मणराम के नाम में राम और लक्ष्मण का नाम होने से दोनों की पत्नियों सीता और उर्मिला नाम मिलाकर ऑपरेशन का नाम सीतोर्मिला रखा गया क्यों कि उसकी पत्नी उसके फरारी के दौरान कभी साथ रहती थी तो कभी गांव में अकेले रह कर उसका इन्तजार करती रहती थी।

*ऑपरेशन पयोमुखं का नाम-*

सुभाष मुम्बई में अपने गैस के कारोबार में अपने मीठे व सुमधुर व्यवहार के कारण काफी विख्यात था तथा उसी के दम पर बहुत कम समय में अपना व्यापार तेजी से बढ़ा चुका था।

किसी को यह नहीं मालूम था कि इतना मीठा बोलने वाला सुभाष जहरीले मादक पदार्थों का इतना बड़ा तस्कर होगा-विषकुम्भं पयोमुख की तर्ज पर।

कार्यवाही टीम का विवरण –

रेंज स्तरीय साईक्लोनर टीम के कन्हैयालाल उ.नि. देवाराम उ.नि.. महेन्द्र कुमार हैड कानि., महिपाल सिंह हैड कानि. एवं मनीष परमार, राकेश, रोहिताश कुमार, घासीलाल, राजुनाथ, राकेश कुमार, जोगाराम, झुमरराम शेखरचन्द टीम में शामिल रहे।

शाबाशी :

विकास कुमार, महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर ने बताया कि उक्त कार्रवाई में शामिल समस्त टीमों को विशेष कार्यक्रम के दौरान जोधपुर रेंज कार्यालय में सम्मानित किया जाएगा।

अपील :

महानिरीक्षक पुलिस कुमार द्वारा बताया कि किसी भी आमजन को किसी भी अपराधी या अन्य सूचना जो कि अपराधी से संबंधित है, उसे रेंज पुलिस नियंत्रण कक्ष (संजय) नम्बर 0291-2650811 एवं वाट्सएप नंबर 9530441828 पर सूचना दी जा सकती है। उक्त सूचना देने वाले व्यक्ति की गोपनीयता का पूर्ण रूप से ख्याल रखा जाएगा।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई