जयपुर।जयपुर में किसान मजदूर नौजवान सभा का आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान के अलग-अलग जिलों से विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए। राजसभा की सामुहिक चर्चा में पुर्वी राजस्थान की DMIC व ERCP (PKC) परियोजना का मुद्दा उठाया गया दोनों ही परियोजना कार्पोरेट को ध्यान में रखकर बनाई गई है जिसके तहत भरतपुर,अलवर ,दौसा, बांदीकुई में किसानों की जमीन अधिग्रहण की जाएगी व PKC का पानी स्मार्ट सिटी व फैक्ट्रीयों को दिया जाएगा।
भीलवाड़ा से आए आदिवासी प्रवक्ता ने बताया कि भीलवाड़ा में माइनिंग की वजह से लोग कैंसर से पीड़ित हो रहे हैं वहां का पीने का पानी प्रदुषित हो गया है। सरपंच धर्मा धाकड ने फसलो की MSP व फसल बीमा योजना में जो घोटाले होते हैं उनका मुद्दा उठाया। मेव समाज के प्रतिनिधि ने कामां में सरकार द्वारा जो बुचडखाने खुलवाए जा रहै है उनका मुद्दा उठाया और बताया अब तक 6 बुचडखाने सरकार की परमिशन से खोले गए हैं व हरियाणा बॉर्डर पर भी ऐसे ही अनेक बुचडखाने खोले जायेंगे।
नागौर से आए लिखमाराम जी गोदारा ने सोलर पावर प्लांट के लिए जो पेड काट जा रहे हैं उसका मुद्दा उठाया।
भरतपुर से आए चढूनी किसान युनियन से अखिलेश जी की टीम ने जाट आरक्षण का मुद्दा उठाया। भरतपुर व धौलपुर के जाट आज भी केंद्रीय OBC आरक्षण से वंचित है।
आदिवासी अमित खराड़ी ने पहाडो व जल जमीन का मुद्दा उठाया आने वाले समय में आदिवासी इलाकों को माइनिंग के लिए कॉर्पोरेट को खनन के लिए सरकारी छुट दी जाएगी ।
आदिकिसान संघ से आर. चौधरी उपस्थित रहे जिन्होंने फसल नस्ल व जमीन की लडाई में एकजुट होकर आगे बढने की बात की।
चढूनी किसान युनियन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र मौर ने DMIC ,ERCP ,सोलर पावर प्लांट ,थर्मल पावर प्लांट के बहाने जो पेड़ काटे जा रहै है उसका मुद्दा उठाया।
वन विभाग के बहाने धौलपुर के गांवों को उजाड़ा जा रहा है व लोगों को विस्थापित किया जा रहा है।
साहिल खान मेवाती ने मेव जाति पर पुर्व में लागू किया गया क्रिमिनल एक्ट का मुद्दा उठाया। बताया आज भी मेव जाति पर क्रिमिनल एक्ट की तरह कारवाई की जाती है।
कार्यक्रम में अनेक संगठनों से उपस्थित पदाधिकारियों में कोमलचंद जी अलवाडा(बीकेयू चढूनी), मोहना सिंह गुर्जर, फकरुद्दीन (बीकेयू चढूनी) दलप्रीत सिंह, गगन, ओमप्रकाश, रमेश चौधरी जयपुर (बीकेयू चढूनी) , रियाज मोहम्मद,दीपक बालियान,प्रोफेसर गजेंद्र जी फोगाट, लोकेश फोगाट(जयकिसान आंदोलन) , प्रकाश चंद चौधरी आदि मौजूद रहे।
