best news portal development company in india

जयपुर मेट्रो में तकनीकी खराबी आई:बीच रास्ते में रुक-रुककर चल रही थी, 25 ट्रिप समय पर नहीं पहुंच पाईं

SHARE:

सोमवार सुबह जयपुर मेट्रो तकनीकी खराबी की वजह से बीच रूट पर रुक गई। इसके बाद मेट्रो ट्रेन में सवार पैसेंजर्स परेशान हो गए। मेट्रो के टेक्निकल स्टाफ ने बीच रास्ते बंद हुई मेट्रो को स्टेशन तक पहुंचाया। डेढ़ घंटे बाद फिर मेट्रो का संचालन सुचारु हो गया है।

दरअसल, सोमवार सुबह से ही जयपुर मेट्रो में तकनीकी खराबी आने लगी थी। मेट्रो में प्रॉपर पावर सप्लाई नहीं होने की वजह से मेट्रो बीच रूट में कई बार अटक गई थी। सबसे पहले मानसरोवर से बड़ी चौपड़ की ओर जाने वाली मेट्रो श्याम नगर मेट्रो स्टेशन के नजदीक रुकी। यहां मेट्रो में मौजूद स्टाफ ने मेट्रो के टेक्निकल स्टाफ को इसकी जानकारी दी। इसके कुछ देर बाद ट्रेन शुरू हुई। बड़ी चौपड़ के रास्ते में फिर रुक गई। लगभग 11 किलोमीटर के सफर में 6 से 7 बार मेट्रो ट्रेन अलग-अलग स्थान पर रुकी। इसकी वजह से आज सुबह की मेट्रो अपने निर्धारित वक्त पर गंतव्य पर नहीं पहुंच पाई।

इसी तरह बड़ी चौपड़ से आने वाली मेट्रो भी मानसरोवर तक निर्धारित वक्त पर नहीं पहुंची। इसके बाद कुछ वक्त तक मेट्रो के संचालक को रोक तकनीकी खामी को दुरुस्त किया गया। सुबह 8:30 से एक बार फिर मेट्रो का संचालन ठीक ढंग से हो रहा है।

25 मेट्रो ट्रिप अपने निर्धारित वक्त पर नहीं पहुंची

जयपुर मेट्रो के प्रवक्ता ने बताया- सोमवार सुबह जयपुर मेट्रो में तकनीकी खराबी आ गई थी। इस दौरान मेट्रो बीच रूट में ही काफी बार रुक गई थी। जिसकी वजह से 25 मेट्रो ट्रिप अपने निर्धारित वक्त पर गंतव्य तक नहीं पहुंच गई। हालांकि अब मेट्रो की टेक्निकल टीम द्वारा तकनीकी खराबी को दुरुस्त कर लिया गया है। फिर से मेट्रो का संचालक निर्धारित समय पर किया जा रहा है।

जयपुर मेट्रो मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक संचालित की जा रही है।
जयपुर मेट्रो मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक संचालित की जा रही है।

जयपुर मेट्रो से सफर करने वाली शारदा ने बताया- आज हमें जानना हॉस्पिटल जाना था। लेकिन जब हम मेट्रो से सफर करने पहुंचे तो हमें जयपुर मेट्रो के स्टाफ ने टिकट देने से ही इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि फिलहाल मेट्रो में तकनीकी खराबी चल रही है। इसकी वजह से फिलहाल रूट पर आम लोगों की आवाजाही को बंद किया गया है।

मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक चलती है मेट्रो

फिलहाल मेट्रो मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक चलती है। जयपुर में मानसरोवर से बड़ी चौपड़ के बीच मेट्रो की दूरी 11.3 किलोमीटर है। इस दूरी को तय करने में मेट्रो को 26 मिनट का टाइम लगता है। ऐसे में एक ट्रेन को आने-जाने में कुल 52 मिनट लगते हैं।

बड़ी चौपड़ से मानसरोवर के बीच मेट्रो चलाने के प्रोजेक्ट में करीब 3149 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं, जबकि इसके निर्माण कार्य में 10 साल 2 महीने का समय लगा है। वर्तमान में मेट्रो मानसरोवर से शुरू होकर न्यू आतिश मार्केट, विवेक विहार, श्याम नगर, रामनगर, सिविल लाइन्स, रेलवे स्टेशन, सिंधी कैंप, चांदपोल, छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ तक जाती है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई