best news portal development company in india

ED रेड में रोल्स रॉयस, बेंटले, मर्सिडीज जब्त:सांसद का चुनाव भी लड़ चुका जयपुर का बिजनेसमैन, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया था प्रचार

SHARE:

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जयपुर, कोटा और टोंक (देवली) में दो कंपनियों (डेबॉक इंडस्ट्रीज और नेचुरो इंडिया बुल) के करीब 6 ठिकानों पर चल रही कार्रवाई रविवार रात खत्म हो गई। डेबॉक इंडस्ट्रीज और नेचुरो इंडिया बुल पर छापे में प्रॉपर्टी संबंधी डॉक्यूमेंट, 78 लाख कैश और 4 लग्जरी कारें (रोल्स रॉयस, बेंटले, मर्सिडीज, लैंडक्रूजर एसयूवी) सीज की हैं। कंपनी संचालक मुकेश मनवीर पर 100 करोड़ से ज्यादा के घोटाले का आरोप है।

इसमें नेचुरो इंडिया बुल के प्रमोटर्स गौरव जैन, ज्योति समेत कई लोगों पर एक्शन लिया जा रहा है। डेबॉक ग्रुप के मालिक मुकेश मनवीर (मनवीर सिंह उर्फ मुकेश महावर) सांसद का चुनाव (शिवसेना) भी लड़ चुका है। फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत के चुनाव प्रचार के बाद भी मुकेश को मात्र 4900 वोट मिले थे।

बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत ने मुकेश मनवीर सिंह के लिए प्रचार किया था।
बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत ने मुकेश मनवीर सिंह के लिए प्रचार किया था।

एक ही एड्रेस पर मिले दो कंपनियों के ऑफिस ईडी सूत्रों के मुताबिक, डेबॉक कंपनी के ओनर मुकेश मनवीर सिंह के ऑफिस, घर और नेचुरो एग्रोटेक इंडिया लिमिटेड के प्रमोटर्स गौरव जैन व ज्योति चौधरी के अलावा इनके सहयोगियों के यहां 4 जुलाई की सुबह ईडी की छापेमारी शुरू हुई थी। डेबॉक इंडस्ट्रीज लिमिटेड और नेचुरो एग्रोटेक इंडिया लिमिटेड का ऑफिस एक ही एड्रेस पर थे। जयपुर और कोटा में ईडी को छापेमारी में डॉक्यूमेंट व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हाथ लगे हैं।

ईडी रेड में 78 लाख कैश जब्त किया गया।
ईडी रेड में 78 लाख कैश जब्त किया गया।

100 करोड़ से अधिक की रकम रियल एस्टेट में लगाई मुकेश ने वित्तीय धोखाधड़ी की 100 करोड़ रुपए से अधिक की रकम को रियल एस्टेट में निवेश किया था। उन्होंने विला, हाउसिंग स्कीम, होटल और रिसॉर्ट के साथ-साथ वेडिंग बैंक्वेट हॉल भी खरीद रखे हैं। टोक रोड, चाकसू में एक बड़ी बहू मंजिला आवासीय योजना की भी तैयारी थी। डेबॉक ग्रुप के मालिक मुकेश मनवीर सिंह पहले मुकेश महावर नाम से जाना जाता था। मुकेश कुमार के नाम से वह शिवसेना से भी जुड़ा था, लेकिन पिछले कुछ समय से सक्रिय नहीं है।

साल-2019 में टोंक-सवाई माधोपुर से शिवसेना पार्टी के तीर के निशान पर सांसद का का चुनाव लड़ा था। फिल्म अभिनेत्री राखी सांवत चुनाव प्रचार के लिए आई थी। इसके बाद भी उनकी जमानत जब्त हो गई थी। मुकेश ने अपने ऑफिस के बाहर एक पोस्टर लगा रखा था। इसमें खुद को केंद्र की टेलीफोन एडवायजरी कमेटी में बतौर सदस्य का दावा भी कर रखा है।

जयपुर की डेबॉक कंपनी के मालिक मुकेश मनवीर सिंह के वैशाली नगर स्थित घर और ऑफिस पर रेड मारी गई थी।
जयपुर की डेबॉक कंपनी के मालिक मुकेश मनवीर सिंह के वैशाली नगर स्थित घर और ऑफिस पर रेड मारी गई थी।
M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई