जयपुर पुलिस ने लूट की झूठी सूचना देने वाले युवक को अरेस्ट किया है। सट्टे में 1.60 लाख रुपए हारने पर उसने लूट की झूठी कहानी रची। पुलिस कंट्रोल रुम को कॉल कर लूट की सूचना दी। बोला- दो गाड़ियों में आए बदमाश मारपीट कर 2 लाख रुपए से भरा बैग छीन ले गए। जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।
डीसीपी (नॉर्थ) राशि डोगरा डूडी ने बताया- लूट की झूठी सूचना देने के मामले में आरोपी सियाराम मीणा (32) निवासी लक्ष्मीनारायणपुरी दिल्ली बाईपास रोड गलता गेट को अरेस्ट किया है। शनिवार शाम सीयाराम मीणा ने पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना दी। दो गाड़ियों में आए बदमाशों ने उसकी बाइक का रुकवाया। उसके साथ मारपीट कर 2 लाख रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। लूट की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी के साथ ही CCTV फुटेजों को खंगालना शुरू किया।
बयान दर्ज करने पर पुलिस को शक हुआ। फुटेज में भी बैग को लेकर मामला संदिग्ध लगा। छीना-झपट्टी व मारपीट के भी किसी प्रकार के निशान नहीं मिले। मामला संदिग्ध मानते हुए सख्ती से पूछताछ करने पर सीयाराम ने लूट की झूठी सूचना देना स्वीकार किया। पूछताछ में बताया- उसने अपने दोस्त मोहित से ऑनलाइन सट्टे की 1.60 लाख रुपए की आईडी ली थी। मोबाइल से डिलीट होने पर भी दोस्त मोहित पैसों के लिए बार-बार परेशान कर रहा था। सट्टे में हारे 1.60 लाख रुपए के चलते उसने लूट की झूठी कहानी रचकर पुलिस को सूचना दे डाली।
