ब्यावर के टाटगढ़ उपखंड के मालाताओ की बेर गांव में दो बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दोनों बहनें बकरियां चराने गई थीं। बकरियों को पानी पिलवाने के दौरान बड़ी बहन का पैर फिसला, जिससे वह पानी में चली गई। उसे बचाने छोटी बहन भी पानी में उतरी। ग्रामीणों चीखने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
कल्याण सिंह की दो बेटियां नेहा कुमारी (17) और प्रमिला कुमारी (15) की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बालिकाओं की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। हेड कॉन्स्टेबल तारु सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। बाद में शव परिजनों को सौंप दिए गए।
नेहा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा थी। प्रमिला राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल मालातों की बेर में 9वीं कक्षा में पढ़ती थी। टॉडगढ़ पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को तालाब, एनीकट और पानी से भरे गड्ढों से दूर रखें। साथ ही बच्चों को स्कूल छोड़ने और लाने में अभिभावक अपनी जिम्मेदारी निभाएं।







