best news portal development company in india

किरोड़ीलाल मीणा बोले- बेनीवाल आहत हुए तो माफी मांगता हूं:बेनीवाल ने कहा- वे मेरे बड़े भाई, नरेश मीणा को जेल से छुड़वाएं; पहले एक-दूसरे को चोर-लुटेरा बता चुके

SHARE:

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और RLP सांसद हनुमान बेनीवाल के बीच सुलह हो गई है। दोनों नेताओं के एक-दूसरे को लेकर तेवर बदल गए हैं। डॉ. किरोड़ी ने कहा- मेरे बयान से हनुमान बेनीवाल आहत हुए तो मैं मीडिया के सामने माफी चाहता हूं।

इस पर बेनीवाल ने कहा- डॉक्टर साहब मेरे बड़े भाई हैं, उन्हें माफी मांगने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही बेनीवाल ने डॉक्टर किरोड़ी से नरेश मीणा को जेल से छुड़वाने की मांग रख दी। इससे पहले दोनों SI भर्ती मुद्दे पर एक टीवी चैनल पर झगड़े थे और एक-दूसरे को चोर-लुटेरा बताया था।

सामने होते तो झगड़ा नहीं होता डॉ.किरोड़ी ने कहा- मुझे परेशानी हुई तो कुछ बात कह दी, इसे उनको (हनुमान बेनीवाल) भी अन्यथा नहीं लेना चाहिए, मैं तो कम से कम अन्यथा नहीं लूंगा। क्योंकि उन्होंने मुझे नजदीक से देखा है, मैंने उन्हें नजदीक से देखा है।

RLP सांसद बेनीवाल ने कहा- मैं डॉक्टर किरोड़ीलाल के सबसे ज्यादा नजदीक रहा हूं। डॉक्टर साहब और मैंने साथ संघर्ष किया है। वो मेरे बड़े भाई हैं, माफी का तो सवाल ही नहीं। उन्हें माफी मांगने की जरूरत नहीं है।

हम आमने-सामने होते तो झगड़ा भी नहीं होता। टीवी वालों ने मुद्दा ही घुमा दिया। मैंने कहा कि सरकार पर्दा डाल रही है, टीवी वालों ने मेरे हवाले से कह दिया कि डॉक्टर साहब पर्दा डाल रहे हैं। ऐसा कहकर हमें लड़ाया, अपना काम निकाला, टीआरपी बढ़ाई और भाग गया।

नरेश मीणा को जेल से छुड़वाएं- बेनीवाल बेनीवाल ने कहा- नरेश मीणा से उनका (डॉ.किरोड़ीलाल मीणा) झगड़ा हुआ। वो आपके ही समाज का बच्चा है। आपकी उम्र और उसमें कितना अंतर है। आपके लिए उसने हमेश आगे रहकर लड़ाई लड़ी। उस बच्चे को जेल में डाल रखा है।

उसे जेल से छुड़वाना चाहिए। मैंने भी आपके लिए लड़ाई लड़ी। मुझे उपचुनाव हरवाने में सब मिल गए। मेरा एमएलए फंड का 5 ​करोड़ रोक लिया। मैं डॉक्टर साहब का सम्मान करता हूं। उनके आस-पास दो चार घटिया लोग रहते हैं, जो उन्हें बरगलाते हैं। हम आपके काम आए, आप हमारे काम आए। मैं आहत हुआ तो आरोप लगा दिए। हमारा तो टारगेट है कि हम भ्रष्टाचार, अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे। डॉक्टर साहब ने भी लड़ाई लड़ी।

पहले एक-दूसरे को बताया था चोर-लुटेरा एक दिन पहले कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा और RLP सांसद हनुमान बेनीवाल टीवी चैनल के लाइव शो में फोन पर बहस के दौरान भिड़ गए थे। दोनों ने एक-दूसरे को चोर, लुटेरा तक कह दिया था।

किरोड़ी ने बेनीवाल से यहां तक कह दिया कि तुम लुटेरे हो, चोर हो। मैंने खुद हाथ से पैसे दिए हैं। बेनीवाल ने पलटवार करते हुए क​हा कि लुटेरे आप हो, आप चोरों को बचाते हो, अपनी हद में रहकर बात करो। करीब चार मिनट तक दोनों ने एक-दूसरे को खूब खरी-खोटी सुनाई थी।

दोनों के समर्थक वर्ग को झगड़ा रास नहीं आया, सुलह की किरोड़ीलाल मीणा और हनुमान बेनीवाल का समर्थक वर्ग मिलता-जुलता है। दोनों के बीच लंबे समय से अच्छे रिश्ते थे। किरोड़ी ने जब बीजेपी से अलग होकर पार्टी बनाई तब भी बेनीवाल और किरोड़ी में सियासी गठबंधन था।

दोनों मंच शेयर करते थे। दोनों नेताओं के समर्थक वर्ग को यह झगड़ा रास नहीं आया। दोनों को इस सार्वजनिक झगड़े से पर्सेप्शन के मोर्चे पर नुकसान होने का डर था, इसलिए तुरंत सुलह कर ली। दोनों ने तेवर बदल लिए।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई