best news portal development company in india

डेटिंग एप से किडनैप और लूट करते थे बदमाश:पुलिस ने कोटा और बांरा से तीन बदमाशों को पकड़ा; चेन्नई-मुंबई में भी फैला रखा था जाल

SHARE:

जयपुर के मालपुरा गेट थाना पुलिस ने डेटिंग ऐप के जरिए लोगों को अपने झांसे में लेकर उनसे लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को घटना के 12 घंटे बाद कोटा और अंता (बारां) से गिरफ्तार किया। पकड़े गए तीनों बदमाश शातिर हैं, जिनके खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

डीसीपी ईस्ट संजीव नैन ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम जयपुर शहर से पुलिस थाना मालपुरा गेट पर सूचना मिली कि प्लॉट नं. 118 महावीर नगर, सांगानेर से एक व्यक्ति को दो लड़के जबरदस्ती उठा कर ले गये हैं, जिस पर घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी टीमें एक्टिव की गईं। टीम को विशेष निर्देश देते हुए संदिग्ध बदमाशों के पीछे टीम को लगाया गया।

अब 3 पॉइंट्स में समझिए पूरा मामला…

1. डेटिंग ऐप का जाल: पीड़ित की कहानी पुलिस टीम को पीड़ित ने लिखित रिपोर्ट दी, जिसमें उसने बताया कि 29 अगस्त को वह दोपहर साढ़े 12 बजे सीतापुरा ज्वैलरी कंपनी से रवाना होकर किराये के मकान पर पहुंचा। पीड़ित ने अपने मोबाइल फोन में ग्राइंडर ऐप, सोशल मीडिया डेटिंग ऐप डाउनलोड कर रखा था, जिसे चालू किया तो उसके पास मैसेज आया तथा आपसी बातचीत हुई।

सामने वाली लड़की ने उसे मिलने बुलाया, जिस पर पीड़ित लड़की से मिलने के लिए महावीर कॉलोनी पहुंचा, जहां पर एक काले रंग की डिजायर कार खड़ी हुई थी, जिसमें एक युवक उसे बिठाकर अपने साथ ले गया। इंडिया गेट से दो आदमी और गाड़ी में बैठ गये। उसके बाद तीनों ने उसे बंधक बनाकर मारपीट की तथा मोबाइल व रुपए छीनकर उसका वीडियो बना लिया तथा उसे कोटा लेकर चले गये, जहां पीड़ित को छोड़कर आरोपी भाग गए। पीड़ित ने जयपुर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।

2. तकनीकी मदद से बदमाशों का पीछा घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल सीसीटीवी फुटेज देखते हुए एवं टेक्निकल इनपुट के आधार पर टीम द्वारा बदमाशों का पीछा कर एक बदमाश को कोटा और दो को बारां जिले से डिटेन किया गया।

3. अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश: शातिर बदमाशों ने कबूला जुर्म पूछताछ में बदमाशों ने वारदात करना कबूल किया, जिसके बाद पुलिस टीम ने टोनू राज सिंह उर्फ टोनू उर्फ उमा शंकर उर्फ सोनू, शुभम सुमन और लोकेश प्रजापत को गिरफ्तार किया। ये लोग एक अंतरराज्यीय गिरोह है, जो कि सोशल मीडिया डेटिंग ऐप के माध्यम से लड़कों से संपर्क कर इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

पकड़े गए बदमाशों ने चेन्नई (तमिलनाडु), मुंबई एवं आसपास के इलाकों में भी इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। टोनू राज सिंह उर्फ टोनू उर्फ उमा शंकर उर्फ सोनू के खिलाफ चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट, नकबजनी व मारपीट के 18 वहीं शुभम व लोकेश के खिलाफ 1-1 केस दर्ज हैं।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई