श्रीमाधोपुर के मऊ गांव के पास रविवार रात ट्रैक्टर से टकराने के बाद बाइक पर सवार दो बैंककर्मियों में से एक की मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
मृतक की पहचान भारनी के जाखड़ों की ढाणी निवासी शक्ति सिंह (35) के रूप में हुई है। वह चित्तौड़गढ़ के एक बैंक में काम करते थे। उनके साथ मौजूद बलराम जाखड़ सीकर के बैंक में कार्यरत हैं। दोनों नांगल से बारिश के बीच बाइक पर अपने गांव भारनी लौट रहे थे।
पुलिस थाने के एसआई कैलाशचंद के अनुसार, घायलों को 108 एंबुलेंस से श्रीमाधोपुर सीएचसी पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने शक्ति सिंह को मृत घोषित कर दिया। बलराम की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया है।
मृतक के चाचा पोखरमल ने बताया कि शक्ति सिंह की तीन पुत्रियां हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना से मृतक के परिवार में शोक की लहर है।







