उदयपुर में आयुर्वेदिक डॉक्टर से मारपीट में मामले नया मोड सामने आया है। योग ट्रेनर महिला ने आयुर्वेदिक डॉक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। इससे पहले डॉक्टर भी योगा ट्रेनर, उसके पति, भाई के खिलाफ मारपीट और राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कराया था। मामला सुखेर थाना क्षेत्र का है।
ऑफिस जबरदस्ती रोककर छेड़छाड़ करने का आरोप योगा ट्रेनर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह 2 जून 2025 को अपने ऑफिस में थी। तब पता चला कि ऑफिस निरीक्षण के लिए अधिकारी आने वाले है। ऐसे में उन्हें ऑफिस रुकना होगा।
अधिकारियों का निरीक्षण पूरा होने के बाद वह ऑफिस में सामान लेने गई। वहां आयुर्वेदिक डॉक्टर अकेला था। उसने जबरन उन्हें रोका और छेड़छाड़ की। वहां से वह बचकर भागी और पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित महिला नियमानुसार काम नहीं करने और लेट रिपोर्टिंग करने पर दो बार नोटिस मिल चुका है।







