जयपुर में मुस्लिम समुदाय का प्रमुख पर्व बारावफात शुक्रवार को मनाया जाएगा। जयपुर पुलिस की ओर से बारावफात पर्व पर शहर में सुरक्षा और कानून व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए है। अभय कमांड सेंटर से पुलिस अधिकारी बारावफात जुलूस पर निगरानी रखेंगे। कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एडि. कमिश्नर (लॉ एण्ड ऑर्डर) रामेश्वर सिंह ने बताया- बारावफात पर जयपुर में सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए माकूल इंतजाम किए गए है। बारावफात पर निकलने वाले जुलूस को लेकर पुलिस की ओर से शांति समिति की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है। बारावफात को लेकर दो दिनों तक शहर में सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए है। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जयपुर शहर में सभी जिलों के डीसीपी को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।
बारावफात को लेकर शहर में 8 एडीसीपी, 5 एसीपी, 15 पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारी तैनात किए गए है। एसआई से लेकर कॉन्स्टेबल तक करीब 500 पुलिसकर्मी सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किए गए है। इसके साथ ही संबंधित पुलिस थानों के अलावा 5 आरएसी की कंपनियां भी शहर में तैनात की गई है।
बारावफात पर निकलने वाले जुलूस को लेकर कानून व्यवस्था की सख्ती से पालना कराने के निर्देश दिए गए है। दोपहर 3 बजे चार दरवाजा से जुलूस रवाना होकर कर्बला इलाके में समापन होगा। पुलिस अधिकारी शहर में गश्त कर मॉनिटरिंग करेंगे। शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए अभय कमांड सेंटर से पुलिस अधिकारी निगरानी रखेंगे । कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। इस दौरान अलग-अलग इलाकों में ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।







