जयपुर पुलिस ने कच्ची बस्तियों में ड्रग्स की सप्लाई करने वाले दो तस्करों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपियों से 10 KG गांजा बरामद किया है। वे छोटे-छोटे पैकेट बनाकर ड्रग्स की डिलीवरी करते थे। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस फिलहाल गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
डीसीपी (ईस्ट) संजीव नैन ने बताया-
ड्रग्स तस्करी में आरोपी मुकेश बंजारा (38) पुत्र कन्हई सिंह निवासी हाथरस उत्तर प्रदेश हाल पालड़ी मीना जामडोली और संजय बंजारा (32) पुत्र नाथूराम निवासी दतवास टांक हाल नाग तलाई गलतागेट को अरेस्ट किया गया है।

बुधवार रात गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से ड्रग्स तस्करी की सूचना मिली। पुलिस गश्ती दल ने आमागढ़ चौराहा के पास ग्रीन वैली पार्क के फुटपाथ पर जाते दो संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी में दोनों संदिग्धों के पास गांजा मिला। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर करीब नौ किलो 700 ग्राम गांजा जब्त किया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने जयपुर की जवाहर नगर और ट्रांसपोर्ट नगर कच्ची बस्तियों में ड्रग्स सप्लाई करना बताया। छोटे-छोटे पैकेट में ड्रग्स की डिलीवरी देना कबूल किया।







