जयपुर में घर में घुसकर LPG गैस सिलेंडर चोरी का मामला सामने आया है। बाइक से आए बदमाशों ने घर की रेकी के बाद वारदात को अंजाम दिया। पोर्च में रखे सिलेंडर को उठाकर बदमाश बाइक पर रखकर फरार हो गए। घर के पास लगे CCTV फुटेज में चोर की करतूत कैद हो गई। झोटवाड़ा थाना पुलिस फुटेज के आधार पर LPG गैस सिलेंडर चोरों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि झोटवाड़ा के राणा प्रताप नगर निवासी राकेश गुप्ता के घर चोरी की वारदात हुई है। गुरुवार दोपहर वह एजेंसी से गैस सिलेंडर लेकर आए थे। घर के अंदर पोर्च में गैस सिलेंडर को रखकर ऊपर पहली मंजिल पर चले गए। कुछ ही देर बाद पीछे से बाइक पर आए बदमाशों ने घूमकर घर की रेकी की। मैन गेट को खोलकर अंदर घुसकर बदमाश पोर्च में रखे LPG गैस सिलेंडर को उठाकर चोरी कर ले गया। कुछ देर बाद नीचे आकर गैस सिलेंडर गायब मिलने पर चोरी का पता चला।
CCTV फुटेज में कैद हुई करतूत
घर के पास लगे CCTV फुटेज को खंगालने पर सिलेंडर चोरों की करतूत कैद मिली। दोपहर करीब 2:15 बजे बाइक पर दो लड़कों ने घूमकर पहले रेकी की। घर के सामने की ओर बाइक पर आए दोनों लड़के रुके। मुंह पर रुमाल बांधकर पीछे बैठा लड़का पैदल घर का मेन गेट खोलकर अंदर घुसा। बाइक लेकर बाहर खड़े लड़के ने हेलमेट लगा रखा था। घर के अंदर इधर-उधर देखने के बाद पोर्च में रखे गैस सिलेंडर को उठा लिया। गैस सिलेंडर को उठाकर बाहर खड़े साथी के साथ बाइक पर रखकर फरार हो गया। झोटवाड़ा थाने में पीड़ित ने CCTV फुटेज के आधार पर सिलेंडर चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।







