भरतपुर संसदीय क्षेत्र की सांसद संजना जाटव ने संसद भवन स्थित कार्यालय में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान सांसद ने भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में रेल विस्तार एवं यात्री सुविधाओं को और सुदृढ़ करने से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
सांसद जाटव ने रेल मंत्री के समक्ष नई रेल्वे लाईन, नई ट्रेन का संचालन, कोच बढ़ौतरी सहित रेल संबंधित कई मांगे रखी। जिसमें जयपुर-झाँसी (वीरांगना लक्ष्मीबाई नगर) एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन को लेकर विशेष मांग रखी। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन का संचालन यदि वाया दौसा-बांदीकुई, खेरली, नदबई, भरतपुर, आगरा कैंट, मनिया, धौलपुर और मुरैना होते हुए ग्वालियर तक त्रि-सप्ताहिक किया जाए, तो न केवल भरतपुर बल्कि पूरे ब्रज क्षेत्र के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।
उन्होंने इस प्रस्ताव के महत्व को बताते हुए कहा कि, नदबई क्षेत्र सहित ग्रामीण अंचल के हजारों यात्री लंबे समय से बेहतर रेल कनेक्टिविटी की मांग कर रहे हैं। यदि यह सुविधा उपलब्ध होती है तो शिक्षा, रोजगार, व्यापार से जुड़ी संभावनाएं और मजबूत होंगी।







