best news portal development company in india

रामगढ़ बांध पर क्लाउड सीडिंग ऑपरेशन हुआ शुरू, बांध केचमेंट एरिया में चौथी बार ऑपरेशन

SHARE:

जमवारामगढ़: जयपुर के जमवारामगढ़ से खबर मिल रही है. रामगढ़ बांध पर क्लाउड सीडिंग ऑपरेशन शुरू हुआ. बांध केचमेंट एरिया में चौथी बार ऑपरेशन शुरू हुआ. ड्रोन द्वारा पहली सिडिंग 700 मीटर व दूसरी सिडिंग 900 मीटर पर कराई गई.

विज्ञान,आधुनिक तकनीक और AI के समन्वय से क्लाउड सीडिंग के माध्यम से कृत्रिम वर्षा कार्यक्रम है. एक्सेल-1 के चीफ क्लाइमेट सोल्यूशन ऑफिसर शशांक तमन के नेतृत्व में क्षेत्रीय कंसल्टिंग पार्टनर GenXAI के सहयोग से ऑपरेशन चल रहा है. इससे पहले कंपनी ने 1,5 व 6 सितंबर को क्लाउड सीडिंग ऑपरेशन किया.

सभी ऑपरेशन को कंपनी ने सफलतापूर्वक संपन्न होने का दावा किया. कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा रामगढ़ बांध पहुंचे. क्लाउड सीडिंग के माध्यम से कृत्रिम वर्षा के कार्यक्रम में शामिल होने रामगढ़ बांध पहुंचे. रामगढ़ बांध पर क्लाउड सीडिंग का चौथा ऑपरेशन है. जमवारामगढ़ विधायक महेंद्र पाल मीणा सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई