best news portal development company in india

भारत में आज दिखेगा ‘ब्लड मून’ का अनोखा नजारा, 2022 के बाद भारत में दिखाई देने वाला होगा पूर्ण चंद्रग्रहण

SHARE:

नई दिल्ली/जयपुर: भारत में आज ‘ब्लड मून’ का अनोखा नजारा दिखेगा. 2022 के बाद भारत में दिखाई देने वाला पूर्ण चंद्रग्रहण होगा. आज रात 9.56 बजे से रात्रि 1.26 बजे तक चंद्रग्रहण रहेगा, जबकि पूर्ण चंद्रग्रहण आज रात 11 बजे शुरू होगा और 8 सितंबर को रात्रि 12.22 बजे समाप्त होगा. यानी 82 मिनट चंद्रमा पूरी तरह से पृथ्वी की अंधेरी छाया में आएगा. इस दौरान चंद्रमा रक्त जैसा लाल नजर आएगा . दुनिया की 77 फीसदी आबादी देख पूर्ण चंद्रग्रहण सकेगी.जयपुर में ग्रहण रात 9.57 बजे से रात 1.27 बजे तक होगा.

जयपुर में आज रात दिखेगा अद्भुत खगोलीय नजारा:
जयपुर में आज रात अद्भुत खगोलीय नजारा दिखेगा. रात्रि 8:58 बजे से पूर्ण चंद्रग्रहण का दृश्य शुरू होगा. रात 11 बजे चंद्रमा लाल ‘रक्त चंद्रमा’ बनेगा. 82 मिनट तक अलौकिक चमक का दृश्य रहेगा. पूरे भारत से पूर्ण चंद्रग्रहण दिखाई देगा. ग्रहण की कुल अवधि 5 घंटे 27 मिनट रहेगी. नक्षत्र और शनि चंद्रमा का साथ आसमान में देंगे. जयपुर का आसमान  अद्भुत चित्रशाला बनेगा.

ग्रहण का सूतक काल 7 सितंबर दोपहर से शुरू:
ग्रहण का सूतक काल 7 सितंबर दोपहर से शुरू होगा. 12:58 बजे से 8 सितंबर सुबह 1:26 बजे तक रहेगा. सूतक के दौरान मंदिरों में पूजा-पाठ पर रोक है. मंदिरों के कपाट ग्रहण समाप्ति तक रहेंगे बंद. गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनी होगी. घर-घर में परंपरा के अनुसार उपाय किए जाएंगे. दान-पुण्य और धार्मिक उपायों का महत्व होगा. आस्था और खगोल विज्ञान का संगम ग्रहण बनेगा.

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई