best news portal development company in india

गंदे पानी में पैदल चलकर पीड़ितों से मिली डिप्टी सीएम:महिलाओं ने रोते हुए हाथ जोड़कर लगाई गुहार, दीया कुमारी बोली- राजस्थान में पहले ऐसी बारिश नहीं हुई

SHARE:

अजमेर में पिछले दिनों बोराज तालाब की पाल टूटने से स्वास्तिक नगर की कॉलोनी में हालत बिगड़ गए। हालातों का जायजा लेने के लिए सोमवार को डिप्टी सीएम दीया कुमारी अजमेर पहुंचीं।

दीया कुमारी की ओर से स्वास्तिक नगर कॉलोनी का प्रशासन के साथ जायजा लिया। दीया कुमारी ने गंदे पानी और गंदगी में पैदल चलकर पीड़ित लोगों के घर जाकर जायजा लिया। उनकी समस्याओं को सुनकर प्रशासन को जल्द उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सोमवार को डिप्टी सीएम दीया कुमारी जयपुर से सड़क मार्ग से अजमेर पहुंची। यहां सबसे पहले सर्किट हाउस में पहुंचकर अधिकारियों से वार्ता की गई। वार्ता के बाद दीया कुमारी वरुण सागर रोड स्थित स्वास्तिक नगर की कॉलोनी में पहुंची। कॉलोनी में पहुंचते ही महिलाओं ने दीया कुमारी की गाड़ी को घेर लिया। महिलाओं ने सिर्फ हाथ जोड़कर रोते हुए अपनी पीड़ा बताई। अपने घर चलने के लिए गुहार लगाई। इस दौरान एक महिला ने बच्चों की फटी हुई किताबें डिप्टी सीएम को दिखाई थी।

दिया कुमारी ने गंदे पानी और गंदगी में पैदल चलकर पीड़ित लोगों के घर जाकर जायजा लिया.
दिया कुमारी ने गंदे पानी और गंदगी में पैदल चलकर पीड़ित लोगों के घर जाकर जायजा लिया.
हालातों का जायजा लेने के लिए सोमवार को डिप्टी सीएम दिया कुमारी अजमेर पहुचीं।
हालातों का जायजा लेने के लिए सोमवार को डिप्टी सीएम दिया कुमारी अजमेर पहुचीं।
महिलाओं में किसी ने बच्चों की किताबें दिखाई तो किसी महिला ने रोते हुए हाथ जोड़कर गुहार लगाई...
महिलाओं में किसी ने बच्चों की किताबें दिखाई तो किसी महिला ने रोते हुए हाथ जोड़कर गुहार लगाई…

दीया कुमारी ने महिलाओं और अन्य पीड़ित लोगों को रोता देख गाड़ी से उतरी और गंदे पानी और गंदगी से होते हुए कॉलोनी में पैदल चलकर जायजा लिया। पुरी कॉलोनी में सिर्फ महिलाओं की आवाज घूमती रही। महिलाएं सिर्फ रोते हुए हाथ जोड़कर दीया कुमारी से राहत की गुहार लगाते हुए दिखाई दी। दीया कुमारी ने पानी के कारण जो मकान क्षतिग्रस्त हुए। वहां घरों में जाकर भी हालातों का जायजा लिया। इस दौरान महिलाओं ने दिया कुमारी के गले लगा कर रोते हुए अपनी पीड़ा बताई।

पढ़े दिया कुमारी के कॉलोनी में पहुंचने पर महिलाओं ने क्या कहा….

  • मैडम हमारे घरों में काफी नुकसान हुआ है। प्लीज हमारी मदद करों, हम सब घर से बेघर हो गए हैं।
  • एक महिला ने अपने बच्चों की किताबें दिखाते हुए कहा कि यह 10वीं की किताबें हैं। मैडम हम बहुत परेशान हैं, हमारा अब कुछ भी नहीं बचा है। महिला ने हाथ जोड़कर राहत की गुहार लगाई।
  • एक महिला ने आक्रोश जताते हुए कहा कि बच्चों की अब शिक्षा कैसे होगी। ना बच्चों की बुक्स बची ना ड्रेस बची है। नदी का विकास किया जाए। अभी भी हम डर के अंदर जी रहे हैं। घर में कुछ भी नहीं बचा है।
दीया कुमारी ने गंदे पानी और गंदगी में पैदल चलकर पीड़ित लोगों के घर जाकर जायजा लिया और उनकी समस्याओं को सुनकर प्रशासन को जल्द उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
दीया कुमारी ने गंदे पानी और गंदगी में पैदल चलकर पीड़ित लोगों के घर जाकर जायजा लिया और उनकी समस्याओं को सुनकर प्रशासन को जल्द उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

राजस्थान में पहले ऐसी बारिश कभी नहीं हुई- दिया कुमारी

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा- बोराज तालाब की पाल टूटने से जो घरों में नुकसान हुआ उधर का दौरा किया गया है। नुकसान को लेकर प्रशासन की ओर से सर्वे किया गया है। इसकी रिपोर्ट भी प्रशासन के द्वारा दी गई है। इसे लेकर सरकार पूरी तरीके से संवेदनशील है। सभी को उचित मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा भी कोई सहायता होगी तो वह भी दिलाने का प्रयास करेंगे। प्रशासन की ओर से बेहतरीन काम किया गया है। तुरंत मौके पर जो कर सकते थे उसकी पूरी कोशिश की गई।

दीया कुमारी ने कहा- ड्रेनेज की समस्या बनी हुई है। राजस्थान में 2 साल में जो बारिश आ रही है वह अभूतपूर्व है। ऐसी बारिश कभी नहीं आई। मानसून ऐसा पहले कभी नहीं होता था। इन स्थिति को देखते हुए आगे आने वाले समय में पूरे राजस्थान के ड्रेनेज सिस्टम को लेकर सभी शहरों में प्लान बनाकर ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसकी शुरुआत करना अति आवश्यक है। जो भी मकान टूटने के कगार पर है वहां के लोगों को खाली करवा का शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई