best news portal development company in india

15 लाख की नोटों की माला धोखाधड़ी का खुलासा:नूंह में मस्जिद का इमाम गिरफ्तार, नाम और गांव बदलकर दिया था वारदात को अंजाम

SHARE:

नूंह पुलिस ने 15 लाख रुपए की नोटों की माला की धोखाधड़ी मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने नाम और गांव बदलकर वारदात को अंजाम दिया था और पत्नी को दिखाने के बहाने माला लेकर फरार हो गया था।

पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 12 लाख 71 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं। पकड़े गए आरोपी की पहचान जाहिद खान निवासी खेडला थाना पुन्हाना के रूप में हुई है।

राजस्थान की मस्जिद में इमामत करता है आरोपी

डीएसपी मुख्यालय हरिंदर कुमार ने बताया कि जाहिद खान ने पूछताछ में बताया कि वह वर्तमान में लोहेसर जिला डीग की मस्जिद में इमामत करता है। आर्थिक तंगी के चलते उसने धोखाधड़ी का रास्ता अपनाया।

उसने बताया कि मेवात क्षेत्र में शादियों व स्वागत समारोहों में नोटों की माला पहनाने का चलन है, जिसे किराये पर लिया जाता है। इसी बहाने उसने ठगी की योजना बनाई।

3 सितंबर को जाहिद नूंह शहर के मेन बाजार में स्थित दीपक की दुकान पर गया, जो नोटों की माला किराये पर देता है। जाहिद ने खुद को सद्दीक निवासी रीठट बताकर 15 लाख रुपए की माला बुक कराई और किराये के 4000 रुपए में से 1500 मौके पर दिए, बाकी 2500 रुपए बाद में देने का बहाना बनाया।

पत्नी को दिखाने के बहाने माला लेकर भाग गया था

अगले दिन यानी 4 सितंबर को जाहिद ने योजना के तहत सद्दीक नामक व्यक्ति का मोबाइल लेकर दीपक को कॉल किया और माला मंगवाई। कुछ समय बाद दीपक का लड़का सुमित और उसका साथी बाइक पर माला लेकर रीठट पहुंचे। जाहिद उन्हें मस्जिद के भीतर ले गया और कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बहाने उनका भरोसा जीता।

इसके बाद पत्नी को माला दिखाने का बहाना बनाकर बैग अपने पास ले लिया और फरार हो गया था। भागते समय उसने कांमा बस अड्डे पर नए कपड़े और नया बैग खरीदा तथा पुराने कपड़े और बैग झाड़ियों में छुपा दिए।

माला को उसने अलवर राजस्थान के एक मकान में छिपा दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी जाहिद ने वारदात की जगह, चोरी किए गए कपड़े व बैग तथा छुपाई गई माला की निशानदेही की। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर माला, जिसमें 12 लाख 71000 रुपए को बरामद किया।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई