बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश में अब तक लगभग 80 उपचुनावों में 59 बीजेपी ने जीते हैं। तब भी गहलोत साहब को मजा नहीं आया।
अशोक गहलोत कहते हैं कि मुझे सीएम भजनलाल शर्मा के साथ मुकाबला करने में मजा नहीं आ रहा। इससे ज्यादा मजा ओर चखा देंगे, चारों खाने चित हो जाओगे, कहीं दिखोगे भी नहीं। इन उप चुनावों में विधानसभा की 7 सीटें भी शामिल हैं। इनमें से हमने 5 सीटें जीतीं, कांग्रेस ने केवल एक जीती। लेकिन पता नहीं कांग्रेस को क्या हो गया हैं। पूरे देश में कांग्रेस मार खा रही है, पिट रही है, खत्म हो रह है, फिर भी टांग ऊंची हैं।
मुंगेरीलाल के सपने देखते रहो
पंचायत और नगर निकायों के आगामी चुनावों में कांग्रेस की जीत के बयान पर पलटवार करते हुए मदन राठौड़ ने कहा कि मुंगेरीलाल के सपने देखने से मना कौन करता हैं। देखते रहो सपना और जैसे चल रहा है, वैसे चलते रहो।चलते रहोगे तो जो अभी हश्र हुआ है उनका, 80 में से 59 सीटें हमने जीती। हमारे लिए तो समीकरण अच्छा हैं और कोशिश करेंगे कि कांग्रेस कहीं दिखे ही नहीं। हम ही हम जीतेंगे सभी सीटें।
डोटासरा जूली को पटखनी देने में लगे
मदन राठौड़ ने कहा कि टीकाराम जूली सोचते हैं कि मैं नेता प्रतिपक्ष हूं ही, कांग्रेस का सर्वेसर्वा भी बन जाऊं, वो उसमें लगे हैं। तो डोटासरा उनको पटखनी देने में लगे हैं। गहलोत साहब सदन में आ नहीं रहे। सदन के पास आकर बयानबाजी करके चले जाते हैं। विपक्ष में बैठने में उन्हें शर्म आती हैं क्योंकि कभी वो सर्वेसर्वा हुआ करते थे, लेकिन आज विपक्ष में बैठना पड़े। यहीं लोकतांत्रिक व्यवस्था है, लेकिन उनकी लोकतंत्र में आस्था ही नहीं हैं। उनको तो जनादेश भी स्वीकार नहीं है। इसलिए तो ईवीएम पर आरोप लगाते है।







