विधानसभा में आज धर्मांतरण विरोधी बिल पास करवाया जाएगा। इस बिल के कई प्रावधानों का विपक्षी कांग्रेस विधायक विरोध करेंगे। इस पर सदन में हंगामे के पूरे आसार हैं।
उधर, इस बिल से पहले कानून-व्यवस्था को लेकर छोटी चर्चा करवाकर सरकार की तरफ से जवाब दिलवाया जा सकता है। कांग्रेस ने कल (सोमवार) इस पर हंगामा किया था। इसके बाद सरकार से जवाब दिलवाने की बात पर हंगामा शांत हुआ था।
विधानसभा के मानसून सत्र का बुधवार को आखिरी दिन है। आज केवल धर्मांतरण विरोधी बिल को ही पारित करवाया जाना है।
भारी बरसात से फसलों के खराब होने के मुद्दे पर पिछले दो दिन सदन में खूब हंगामा हुआ है। कांग्रेस के विधायकों ने सरकार को एमएसपी पर भी सोमवार को सरकार को घेरने की कोशिश की थी।

किसानों के मुद्दों को लेकर सोमवार को भी कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया था।







