best news portal development company in india

राजसमंद में खेतों में चोरी करने वाले 5 गिरफ्तार:सूना इलाका देख वारदात करते थे; दान-पेटियां, लोहे के गेट भी चुराए थे

SHARE:

राजसमंद में खमनोर पुलिस ने नकबजन गिरोह का पर्दाफाश कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ये गिरोह लंबे समय से क्षेत्र में चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। आरोपियों ने दो दर्जन से अधिक वारदातें कबूल की हैं। जिनमें खेतों से मोटर पंप चोरी, मंदिरों की दान पेटी तोड़ना, केबल और बाड़ों के फाटक चुराना शामिल है।

सुनसान खेत को बनाते थे निशाना

पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के अनुसार पीडित अभयसिंह राजपूत निवासी भुकाला की रिपोर्ट पर खमनोर पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की विशेष टीम का गठन कर अनुसंधान शुरू किया। पुलिस ने मुखबिर से मिली जानकारी ओर तकनीकी इनपुट का उपयोग कर 5 आरोपियों डिटेन कर पूछताछ की जिस पर आरोपियों ने मंदिरों और सुनसान खेतों को टारगेट कर चोरी की वारदात करना कबूल किया।

5 आरोपियों को पकड़ा

जिसके बाद पुलिस ने प्रकाश (20), पन्नालाल (23), किशन (20), भानु (36) और हीरालाल (25) निवासी दडवल को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ की रही है जिससे चोरी की ओर भी वारदाते खुलने की संभावना है। पुलिस टीम में थाना इंचार्ज सुरेंद्रसिंह शक्तावत और पुलिसकर्मी गमेर सिंह, निर्मल कुमार, कैलाशचंद, हमेर सिंह, चोखाराम शामिल रहे।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई