जोधपुर में नाबालिग लड़की के सुसाइड का मामला सामने आया है। लड़की के पिता ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रताप नगर थाने में दी रिपोर्ट में कमला नेहरू नगर निवासी एक व्यक्ति ने बताया है कि उनकी 17 साल की नाबालिग बेटी ने सुसाइड किया है।
पिता के अनुसार, बेटी ने कमरे में पंखे से फंदा लगा लिया। जब घर वालों मैं देखा तो उसे नजदीकी अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया जांच सहायक उप निरीक्षक भजनीराम को सौंपी गई है।







