सीकर में ट्रेन से कटने से युवती की मौत हो गई। शव रेलवे ट्रैक के पास लहूलुहान हालत में मिला। घटना रानोली थाना इलाके की है। युवती की पहचान खुशी सैनी (21) निवासी रामसिंहपुरा (सीकर) के रूप में हुई है।
शव को पलसाना के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मॉर्चुरी में रखवाया गया है। पुलिस की सूचना पर परिजन पहुंचे। इसके बाद पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने बताया कि परिजनों की शिकायत और बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।







