राजसमंद में 6 लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित परिवार एसपी के पास पहुंचा और इस मामले को लेकर शिकायत भी की।
राजनगर थाना में पीड़ित हजारी लाल गुर्जर (73) निवासी धर्मल ने एसपी ऑफिस पहुंचकर गांव के 6 जनों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट पेश की ।
रिपोर्ट मे बताया कि 10 सितम्बर को सुबह 8 बजे के करीब गांव के कुछ लोग लाठी लेकर आए। इसके बाद वे घर में घुस गाली-गलाैज करने लगे और मारपीट की। ऐसे में वह जान बचाकर छत पर चढ़ गया।
इस पर जब पत्नी घर से बाहर आई तो लोगों ने उस पर भी जानलेवा हमला किया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी लेकिन तब तक वे फरार हो गए थे।
परिवार का आरोप है कि इसके बाद वे राजनगर थाने पहुंचे, जहां शिकायत दी लेकिन मामला दर्ज नहीं किया। इधर, रिपोर्ट के बाद पुलिस ने लाल गुर्जर (30), ललित गुर्जर (25), लेहरू गुर्जर (45), किशन गुर्जर (25), लक्ष्मीराम गुर्जर (40), झमकू गुर्जर (45) के खिलाफ मामला दर्ज किया है।







