जयपुर में आरटीओ प्रथम की हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर ट्रक ड्राइवर ने रोड फ्लाइंग में तैनात गार्ड पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया। इसके बाद पूरी फ्लाइंग टीम को बर्खास्त कर तीनों गार्ड्स को रेक्सो में भेजा गया है। इंस्पेक्टर को ऑफिस में अटैच कर दिया गया है।
भ्रष्टाचार के मामलों में जीरो टॉलरेंस आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया- हाल में आरटीओ की हेल्पलाइन नंबर जारी की गई थी। फील्ड में कहीं भी फ्लाइंग टीम या आरटीओ के अधिकारी कर्मचारी रिश्वत मांगते है तो इस नंबर पर फोन कर शिकायत कर सकते है।
हेल्पलाइन नंबर पर गुरुवार को एक ट्रक ड्राइवर की शिकायत मिली। ड्राइवर का कहना था कि उससे रोड फ्लाइंग में तैनात गार्ड ने 200 रुपए की रिश्वत ली है। हालांकि शिकायत में पुख्ता सबूत पेश नहीं किए गए थे।
हमने भ्रष्टाचार के मामलों में जीरो टॉलरेंस दिखाते हुए किसी भी तरह की ढील न देने का फैसला लिया है। ऐसे में शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए फ्लाइंग में तैनात तीनों गार्ड्स को रेक्सो में भेजा गया है। वहीं मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर को ऑफिस में अटैच कर दिया गया है।
अब तक 20 से ज्यादा गार्ड रिलीव शेखावत ने बताया- पिछले एक साल में 20 से ज्यादा गार्ड्स को आरटीओ प्रथम से रेक्सो में भेजा जा चुका है। लगातार ऐसी शिकायतों पर सख्त एक्शन लिया जा रहा है ताकि आम जनता को भ्रष्टाचार से राहत मिले।
आरटीओ प्रथम ने लोगों से अपील की कि अगर कोई गार्ड या ऑफिस कर्मचारी पैसे मांगे तो सबूत सहित तुरंत हेल्पलाइन 6367479830 पर मैसेज करें। हर शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कदम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गुड गवर्नेंस एजेंडे के तहत उठाए जा रहे हैं।







