उदयपुर में सूने मकान में चोरी की कोशिश की गई। ग्रामीणों की सूझबूझ से दोनों शातिर चोरों को पकड़कर सायरा पुलिस के हवाले किया गया। घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे की है। जब गांव में गवरी नृत्य चल रहा था, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग परिवार सहित पहुंचे थे। इस बात का फायदा उठाते हुए चोर कस्बे के देवालीला जैन के सूने मकान में घुसे और चोरी की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया।
चोर जिस रस्सी से उतरे, उसे ग्रामीणों ने खींचा चोर छत पर लगे लोहे के वेंटिलेशन को तोड़कर रस्सी के सहारे मकान के अंदर घुसे थे। तभी गांव के चौकीदार को मकान के अंदर से आवाज सुनाई देने लगी। उसने तुरंत गांव के कुछ लोगों को मौके पर बुलाया।
ग्रामीणों ने छत पर जाकर चोरों के भागने के लिए इस्तेमाल की गई रस्सी को बाहर खींच लिया, जिससे चोर मकान के भीतर ही फंस गए। इसके बाद सरपंच प्रतिनिधि वनाराम की सूचना पर सायरा थानाधिकारी किशोर सिंह शक्तावत जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घर का ताला खोला तो अंदर दोनों चोर चोरी करते पकड़े गए।
गांव के ही निकले दोनों आरोपी, एक पुजारी परिवार से पुलिस ने जब मकान से दोनों चोरों को पकड़ा तो बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस दोनों चोरों को बाहर लाई तो ग्रामीणों ने उनकी पहचान की। इनकी पहचान कमलेश दास वैष्णव पिता देवी दास वैष्णव और जगदीश पिता बंशीलाल लोहार के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में चोरी की कई वारदातें हो चुकी हैं जिससे ग्रामीण परेशान है। आरोपी कमलेश दास वैष्णव का परिवार गांव के एक मंदिर में पुजारी का काम करता है।







