जयपुर पुलिस ने मालकिन के घर लाखों रुपए के गहने चोरी के मामले में घरेलू नौकरानी व उसके साथी को गिरफ्तार किया है। सोडाला पुलिस को नौकरानी के घर की तलाशी में 25 लाख रुपए कीमत के गहने मिले हैं। आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि चोरी किए कुछ गहनों को फाइनेंस कंपनियों में गिरवी रखकर कैश लिया है। पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है।
डीसीपी (साउथ) राजर्षि राज ने बताया- चोरी में आरोपी मीना सुत्रधार (27) पुत्री छीमो सुत्रधार निवासी गोलपाड असम और चन्द्रप्रकाश शर्मा (40) पुत्र विजय कुमार शर्मा निवासी खातीपुरा रोड झोटवाड़ा को अरेस्ट किया है। गिरफ्तार नौकरानी की निशानदेही पर उसके घर से चोरी के करीब 25 लाख रुपए के गहने बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कई फाइनेंस कंपनियों में गहनों को गिरवी रखकर कैश उठाना बताया है।
SHO (सोडाला) राजेश कुमार सिंह ने बताया- सिविल लाइन सोडाला निवासी शिवानी जडेजा ने 2 सितम्बर को रिपोर्ट दर्ज करवाई। उनके घर पर मीना सुत्रधार घरेलू काम काज करती थी। घरेलू नौकरानी मीना सूत्रधार अपने सहयोगी चन्द्र प्रकाश के साथ मिलकर अलमारी से लाखों रुपए के गहने चोरी कर ले गई है। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों को चिह्नित किया। जयपुर से भागने की फिराक में निकले दोनों आरोपियों को सोडाला पुलिस ने धर-दबोचा।







