जयपुर में कॉलेज की एक नाबालिग छात्रा के सुसाइड का मामला सामने आया है। ट्रेन के आगे छलांग लगाकर उसने आत्महत्या कर ली। पिछले काफी समय से एक लड़के के दोस्ती करने का दबाव डालने के चलते वह परेशान थी। कानोता थाना पुलिस ने मृतक छात्रा के पिता की शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसआई रामनिवास ने बताया- कानोता की रहने वाली 16 साल की लड़की ने सुसाइड किया है। वह कानोता स्थित एक कॉलेज में फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी। पिछले काफी समय से गांव का पड़ोसी लड़का दोस्ती करने का नाबालिग छात्रा पर दबाव डाल रहा था। लड़के से पीछा छुड़ाने के लिए घरवालों ने गांव से उसे कानोता रिश्तेदार के पास रहने भेज दिया था।
रिश्तेदारों ने बेटी को बचाया मृतक छात्रा के पिता ने बताया- 22 अगस्त को दोपहर करीब 3 बजे नाबालिग बेटी कॉलेज से पैदल घर लौट रही थी। घर लौटने के रास्ते में आरोपी लड़का कार लेकर खड़ा हो गया। कार के पास से निकलते ही आरोपी लड़के ने नाबालिग बेटी को जबरन किडनैप करने की कोशिश की। उसी समय रिश्तेदारों को किसी काम से उस रास्ते से निकलते देखकर आरोपी कार लेकर भाग गया। रोते हुए सारी बात रिश्तेदारों को बताने पर वह उसे घर लेकर आए।
उठा ले जाने की दी धमकी मृतक छात्रा के पिता ने बताया- घर लेकर आने पर रिश्तेदारों ने कॉल करवाकर नाबालिग बेटी से बात करवाने पर वह घबराई हुई थी। बेटी ने उसे बताया- दो-तीन महीने से आरोपी लड़का बहुत परेशान कर रहा है। कॉलेज आते-जाते समय रास्ते में कई बार मिल गया। कार लगाकर रोक लेता है। जबरन बात करने का दबाव बनाता है। बात नहीं करने पर उठा ले जाने की धमकियां देता है। आज रास्ते में रोक कर मेरा हाथ पकड़कर जबरन कार में बैठाने लगा। धमकियां देने लगा कि अगर तू मेरे साथ नहीं चलेगी तो मैं तुझे जबरन उठा ले जाऊंगा। तेरे परिवार को जान से खत्म कर दूंगा।
जान से मार दूंगा पिता ने नाबालिग बेटी को समझाया- कहा तू डरे मत मैं उससे बात करता हूं। आरोपी लड़के को कॉल किया तो गाली-गलौच करने हुए जान से मारने की धमकियां दी। कहने लगा- नाबालिग बेटी से ही शादी करुंगा। तुम लोग मेरे बीच में आए तो मैं तुम्हें और तुम्हारी बेटी को जान से मार दूंगा। गांव छुड़ाने के बाद भी आरोपी लड़के ने नाबालिग बेटी का पीछा नहीं छोड़ा।
रेलवे ट्रैक पर मिली लाश 24 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे नाबालिग बेटी मंदिर जाने की कहकर घर से निकली थी। दोपहर होने के बाद भी वह घर नहीं लौटी। नाबालिग बेटी को ढूंढने की कोशिश के बाद भी वह कही नहीं मिली। शाम को सूचना मिली कि नाबालिग बेटी लाश रेलवे ट्रैक पर मिली है। सांभरिया स्थित रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे छलांग लगाकर उसने सुसाइड किया है। जीआरपी थाना पुलिस ने SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। कानोता थाने में मृतक कॉलेज छात्रा के पिता ने आरोपी लड़के के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज करवाया।







