सीकर जिले में 24 साल की युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। शादी का झांसा देकर युवक ने युवती के साथ रेप किया। परिचित महिला ने ही युवती की सगाई युवक से करवाई थी। लेकिन रेप करने के बाद आरोपी युवक ने शादी करने से ही मना कर दिया। अब पुलिस ने युवक और परिचित महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में 24 साल की युवती ने मुकदमा दर्ज करवाया है कि परिचित महिला ने दूसरे कस्बे के रहने वाले एक लड़के से सगाई की बात की। घरवालों ने भी परिचित महिला के कहने पर युवती की सगाई उस लड़के से कर दी। सगाई होने के बाद युवक ने युवती को मिलने के लिए बुलाया।
वह युवती को अपने साथ एक होटल में लेकर चला गया। रेप करने के बाद कई महीनो तक तो युवक पीड़ित युवती को कहता रहा कि वह उससे शादी कर लेगा। लेकिन आखिरकार उसने शादी करने से मना कर दिया। अब युवती की रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।







