अजमेर संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल परिसर में महिला के गहने लूटने का मामला सामने आया है। दो बदमाशों ने महिला को बेसुध कर दो तोले के जेवर उतार लिए। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस पीड़ित महिला की शिकायत पर जांच में जुटी है।
हाथीखेड़ा निवासी मीरा ने बताया- वह दवाई लेने के लिए जेएलएन अस्पताल आई थी। गले में परेशानी होने पर डॉक्टर को दिखाया था। वापस दवाई लेकर बाहर निकली तो एक व्यक्ति साथ में चलने लग गया था। उसे टोकने पर वह रुमाल हिलाने लग गया। चेहरे के पास रुमाल हिलाया तो मैं बेसुध हो गई।
सोने के गहने चुराए
महिला ने बताया- जब होश में आई तो एक तोले के झुमके, एक मादलिया करीब दो तोले का सोना चोर लेकर फरार हो गया। थायराइड की बीमारी के कारण वह अस्पताल में दिखाने के लिए आई थी। दो बदमाशों ने मिलकर यह वारदात अंजाम दिया।
सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस को दिए गए। पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया गया। पुलिस की ओर से अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी चेक किया जा रहे हैं।
मामले में की जा रही जांच
कोतवाली थाने के ASI सुखपाल के अनुसार जेएलएन अस्पताल में एक महिला के गहने लूटने का मामला सामने आया था। महिला बोराज हाथीखेड़ा की रहने वाली है। दो बदमाशों ने सोने के जेवर उतरवा लिए। अस्पताल की पार्किंग में वारदात की है। मामले में मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी चेक किया जा रहे हैं।







