अजमेर में 3 बहनों ने घर में घुसे चोर को दौड़ाकर पकड़ लिया। चोर घर में अलमारी से सामान खंगाल रहा था। इसी दौरान एक बहन की आंख खुल गई। वह जोर से चिल्लाई, इतने में उसकी दोनों बहनें और पिता भी जग गए।
इन सबको देखकर चोरी करने पहुंचा युवक सेकेंड फ्लोर पर भाग गया। वहां से कूदने की कोशिश कर रहा था तभी तीनों बहनों और उनके पिता ने चोर को पकड़ लिया। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई।
शोर मचाकर आसपास के लोगों को जगाया। लोगों ने चोरी करते पकड़े गए युवक का हाथ-पैर बांधकर जमकर पीटा, इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चोर को हिरासत में लेकर उससे सोने-चांदी के अलावा आर्टिफिशियल ज्वेलरी बरामद की।
पुलिस टीम चोर के दोनों हाथ ऊपर की तरफ करके बांधकर नागिन बनाकर ले गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी बांग्लादेशी लग रहा है, उसके पास कोई दस्तावेज नहीं मिला है। आरोपी युवक ने एक दिन पहले पास की कॉलोनी में चोरी की थी। घटना शुक्रवार तड़के 3 बजे अलवर गेट थाना इलाके की है।
तस्वीरों में देखिए चोरी की वारदात—






बेटियों के चिल्लाने पर जागे पिता नरेश कुमार का शिव कॉलोनी में मकान है। वह मकानों में कलर-पेंटिंग का काम करते हैं। नरेश अपनी 3 बेटियों गरिमा (12), योगिता (16) और मुस्कान (17) के साथ कमरे में सो रहे थे। शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे चोर पड़ोसियों के छज्जे से कूदकर फर्स्ट फ्लोर की खिड़की से अंदर घुस था। कमरे में जब कुछ सामान नहीं मिला तो वह ग्राउंड फ्लोर पर आ गया। कमरे में घुसकर अलमारी खोलकर सामान खंगालने लगा।
आवाज सुनकर सबसे छोटी बेटी गरिमा जाग गई। चोर को देखते ही वो चिल्लाई। इस पर पिता और दोनों बहनें भी जाग गईं। यह देख चोर फर्स्ट फ्लोर भाग गया। परिवार भी उसके पीछे भागा, ऊपरी मंजिल से नीचे कूदने की कोशिश कर रहे चोर का परिवार ने हाथ पकड़कर खींच लिया। शोर-शराबा सुनकर पार्षद पति ईश्वर राजोरिया सहित अन्य लोग पहुंचे। सभी ने मिलकर चोर की पिटाई की और पुलिस को मौके पर बुलाया।

एक दिन पहले पास की कॉलोनी में चोरी की अलवर गेट थाना प्रभारी नरेंद्र जाखड़ ने बताया- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोर को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से एक पोटली बरामद हुई। पोटली में सोने-चांदी के आभूषण और कुछ आर्टिफिशियल ज्वेलरी थी। पूछताछ में सामने आया कि 11 सितंबर को इसी चोर ने माधव कुंज क्षेत्र में भी चोरी की वारदात की थी। कई मकानों में भी यह चढ़ा था, जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है।
स्थानीय पार्षद ने दी शिकायत
मामले को लेकर वार्ड 46 की पार्षद काजल यादव ने शिकायत दी गई है। चोर बांग्लादेशी लग रहा है। इसके पास कोई भी पहचान के दस्तावेज नहीं है। पकड़ा गया चोर नशे में था। पीड़ित पेंटर ने भी शिकायत दर्ज करवाई है।







