करौली में एक स्कूल बस ने 3 बच्चियों को कुचल दिया। हादसे में 5 साल की मासूम की मौत हो गई। वहीं, दो गंभीर घायल हैं। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल में तोड़फोड़ करने के बाद 2 घंटे तक सड़क जाम कर दी।
उनकी मांग थी कि स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई हो और आरोपी ड्राइवर की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो। मामला जिले के नादौती थाना क्षेत्र के गुढ़ाचंद्रजी का शनिवार सुबह 8 बजे का है।

जिस बस से उतरीं, उसी ने कुचल डाला
टोडाभीम (करौली) डीएसपी मुरालीलाल मीणा ने बताया कि घटना केबीएसएस स्कूल के सामने हुई। इसी स्कूल में पढ़ने वाली रिया (5), शानू (7) और जिया (4) को बस ने कुचला है। तीनों मासूम इसी बस से उतरकर स्कूल में जा रही थीं।
तभी ड्राइवर ने बस चला आगे बढ़ा दी। घायलों को गुढ़ाचंद्रजी के हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने रिया (5) को मृत घोषित कर दिया। शानू (7) पुत्री शिवचरण गुर्जर को गंभीर हालत में दौसा रेफर किया गया।

गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
घटना से गुस्साए लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ कर दी। वहीं, बच्चों के परिजन व ग्रामीणों ने अस्पताल के आगे नादौती रोड को भी जाम कर दिया। ग्रामीण आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग के साथ पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे और स्कूल संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग करने लगे।

टोडाभीम डीएसपी मुरारीलाल मीणा ने बताया- कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने 2 घंटे बाद धरना हटा लिया है। सरकार द्वारा परिवार की जाने वाली मदद की हरसंभव कोशिश की जाएगी।







