best news portal development company in india

प्रधानमंत्री मोदी का आइजोल दौरा, बैराबी-सैरांग रेल लाइन का किया उद्घाटन, कहा-देश के विकास में मिजोरम का अहम योगदान

SHARE:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी आइजोल दौरे पर है. मिजोरम को पीएम मोदी ने 9 हजार करोड़ रुपए की सौगात दी. मिजोरम में बैराबी-सैरांग रेल लाइन का उद्घाटन किया. पहली बार रेल नेटवर्क से मिजोरम के राजधानी आइजोल जुड़ी. पीएम मोदी ने आइजोल में 3 नई एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. पीएम मोदी ने कहा कि देश के विकास में मिजोरम का अहम योगदान है. आज का दिन राष्ट्र के लिए ऐतिहासिक दिन है. आज से रेलवे मैप पर आइजोल होगा. आज से रेलवे मैप पर आइजोल होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8,070 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया, जो मिज़ोरम की राजधानी को पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं यहां मिजोरम के लेंगपुई हवाई अड्डे पर हूं. दुर्भाग्य से खराब मौसम के कारण मुझे खेद है कि मैं आइजोल में आपके साथ शामिल नहीं हो पा रहा हूं लेकिन मैं इस माध्यम से भी आपके प्यार और स्नेह को महसूस कर सकता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि चाहे स्वतंत्रता आंदोलन हो या राष्ट्र निर्माण, मिज़ोरम के लोग हमेशा योगदान देने के लिए आगे आए हैं.त्याग और सेवा, साहस और करुणा, ये मूल्य मिज़ो समाज के केंद्र में हैं. आज मिज़ोरम भारत की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. यह राष्ट्र के लिए, विशेषकर मिज़ोरम के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ वर्ष पहले, मुझे आइज़ोल रेलवे लाइन की आधारशिला रखने का सौभाग्य मिला था और आज हम इसे देशवासियों को समर्पित करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं. दुर्गम रास्तों सहित कई चुनौतियों को पार करते हुए यह बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन अब साकार हो गई है. हमारे इंजीनियरों के कौशल और हमारे कार्यकर्ताओं के जज्बे ने इसे संभव बनाया है.यह सिर्फ एक रेल संपर्क नहीं है बल्कि यह बदलाव की जीवनरेखा है. यह मिज़ोरम के लोगों के जीवन और आजीविका में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा. मिज़ोरम के किसान और व्यवसाय देश भर के ज़्यादा बाज़ारों तक पहुंच सकेंगे.

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई