best news portal development company in india

आमरण अनशन पर बैठे नरेश मीणा ने समर्थकों को पीटा:पेड़ की छांव में जाकर बैठने पर नाराज हुए; बोले- यही मेरा तरीका है

SHARE:

जयपुर में शहीद स्मारक पर पिछले 3 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे नरेश मीणा रविवार को अपने समर्थकों पर ही नाराज हो गए। मीणा ने अपने समर्थकों को लात और चांटे मार दिए। इससे वहां मौजूद लोग भी सकते में आ गए।

दरअसल, झालावाड़ हादसे के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए नरेश मीणा पिछले 3 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। रविवार को नरेश मीणा अकेले बैठे थे। उनके कुछ समर्थक एक पेड़ की छांव में जाकर बैठ गए। इस दौरान नरेश मीणा ने उनको बुलाया। जब समर्थक उनके पास नहीं पहुंचे तो नरेश मीणा गुस्से में उनके पास गए और उन्हें पीट दिया।

इस विवाद पर नरेश मीणा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा- मैं आमरण अनशन पर बैठा हूं, लेकिन मेरे समर्थक पेड़ की छांव में बैठे थे। मैंने अपने समर्थकों को बार-बार बुलाया, लेकिन वे नहीं उठे। इसके बाद मैंने कुछ को चांटे तो कुछ तो लात मारी। यही मेरा तरीका है, मैं इसी अंदाज में काम करता हूं।

नरेश मीणा में रविवार दोपहर में अपने समर्थकों को पीटकर नाराजगी जाहिर की।
नरेश मीणा में रविवार दोपहर में अपने समर्थकों को पीटकर नाराजगी जाहिर की।

समर्थक बोला- मेरी गलती थी नरेश मीणा से थप्पड़ खाने वाले मुकेश ने अपना पक्ष रखते हुए कहा- आज मेरी गलती थी। मैं पेड़ की छांव में बैठा था। भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी। जो लोग इस थप्पड़ पर विवाद करना चाह रहे हैं। वह लोग बेवजह विवाद पैदा नहीं करें। अगर नरेश मीणा मेरी जान भी ले लेंगे, तो भी मुझे कोई दिक्कत नहीं होगी।

SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के बाद नरेश मीणा चर्चा में आए थे।
SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के बाद नरेश मीणा चर्चा में आए थे।

विधानसभा उपचुनाव में SDM को मारा था थप्पड़ बता दें कि कि नरेश मीणा टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। पुलिस ने नरेश मीणा को गिरफ्तार किया तो उनके समर्थकों ने उनको छुड़ा लिया था। इसके बाद समरावता गांव में हिंसा हुई थी। समरावता हिंसा मामले में लंबे समय तक जेल में रहे थे।

फिलहाल वह 3 दिन से जयपुर के शहीद स्मारक पर झालावाड़ स्कूल हादसे के पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं। नरेश मीणा सोमवार को अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री आवास तक रैली निकालेंगे।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई