जयपुर में शहीद स्मारक पर पिछले 3 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे नरेश मीणा रविवार को अपने समर्थकों पर ही नाराज हो गए। मीणा ने अपने समर्थकों को लात और चांटे मार दिए। इससे वहां मौजूद लोग भी सकते में आ गए।
दरअसल, झालावाड़ हादसे के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए नरेश मीणा पिछले 3 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। रविवार को नरेश मीणा अकेले बैठे थे। उनके कुछ समर्थक एक पेड़ की छांव में जाकर बैठ गए। इस दौरान नरेश मीणा ने उनको बुलाया। जब समर्थक उनके पास नहीं पहुंचे तो नरेश मीणा गुस्से में उनके पास गए और उन्हें पीट दिया।
इस विवाद पर नरेश मीणा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा- मैं आमरण अनशन पर बैठा हूं, लेकिन मेरे समर्थक पेड़ की छांव में बैठे थे। मैंने अपने समर्थकों को बार-बार बुलाया, लेकिन वे नहीं उठे। इसके बाद मैंने कुछ को चांटे तो कुछ तो लात मारी। यही मेरा तरीका है, मैं इसी अंदाज में काम करता हूं।

समर्थक बोला- मेरी गलती थी नरेश मीणा से थप्पड़ खाने वाले मुकेश ने अपना पक्ष रखते हुए कहा- आज मेरी गलती थी। मैं पेड़ की छांव में बैठा था। भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी। जो लोग इस थप्पड़ पर विवाद करना चाह रहे हैं। वह लोग बेवजह विवाद पैदा नहीं करें। अगर नरेश मीणा मेरी जान भी ले लेंगे, तो भी मुझे कोई दिक्कत नहीं होगी।

विधानसभा उपचुनाव में SDM को मारा था थप्पड़ बता दें कि कि नरेश मीणा टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। पुलिस ने नरेश मीणा को गिरफ्तार किया तो उनके समर्थकों ने उनको छुड़ा लिया था। इसके बाद समरावता गांव में हिंसा हुई थी। समरावता हिंसा मामले में लंबे समय तक जेल में रहे थे।
फिलहाल वह 3 दिन से जयपुर के शहीद स्मारक पर झालावाड़ स्कूल हादसे के पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं। नरेश मीणा सोमवार को अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री आवास तक रैली निकालेंगे।







