जयपुर में परिचित युवक के महिला से रेप करने का मामला सामने आया है। अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर आरोपी परिचित ने उसके साथ देहशोषण किया। वीडियो वायरल की धमकी देकर उधार दिए रुपए लौटने से मना कर दिया। शिवदासपुरा थाने में पीड़ित महिला ने आरोपी परिचित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (शिवदासपुरा) सुरेन्द्र कुमार कर रहे है।
पुलिस ने बताया- शिवदासपुरा की रहने वाली महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिचित होने के कारण आरोपी से बातचीत होने के साथ ही घर पर आना-जाना था। साल-2019 में आरोपी परिचित को उधार रुपए दिलवाए थे। दो-तीन साल तक रुपए मांगने पर वह टालमटोल करता रहा। आरोप है कि आरोपी परिचित ने अपनी मीठी बातों में बहला-फुसलाकर उसके साथ रेप किया। दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो अपने मोबाइल में बना लिया।
अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर उसका देहशोषण करने लगा। रुपए मांगने पर अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर डालकर वायरल करने की धमकी देने लगा। ब्लैकमेलिंग के टॉर्चर से परेशान होकर पीड़िता ने शिवदासपुरा थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने रेप और आईटी एक्ट के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।







