best news portal development company in india

रात को टायर चुराए, दिन में मालिक को बेचने आए:जोधपुर में 2 लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंपा; तीसरे की तलाश जारी

SHARE:

जोधपुर में वाहनों से टायरों की चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला प्रताप नगर थाना क्षेत्र का है, जहां एक घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो के टायर रात को चोरी हो गए।लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया, जब टायर चोर अगले ही दिन खुद मालिक को टायर बेचने पहुंच गए। मालिक ने दो चोरों को मौके पर पकड़ लिया। पुलिस को सौंप दिया है।

कमला नेहरू नगर निवासी थाने में रिपोर्ट देकर के बताया कि 12 और 13 सितंबर की दरमियानी रात उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी के सुबह 2:30 बजे से 3:30 अज्ञात व्यक्ति दो टायर व्हील से चुरा कर ले गया। सुबह 6:00 बजे जब उन्होंने देखा तो उसके बाद सीसीटीवी कैमरे चेक किया।

टायर खोलकर आरोपी पास में खड़ी अपनी गाड़ी में बैठने के लिए जाता हुआ।
टायर खोलकर आरोपी पास में खड़ी अपनी गाड़ी में बैठने के लिए जाता हुआ।

सीसीटीवी में दिखे चोर सीसीटीवी से पता चला कि दो व्यक्ति की किया सोनेट कर लेकर आते हैं और स्कॉर्पियो के जैक, पत्थर लगाकर दोनों टायर चुराकर ले जाते हैं ।इसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन पर सूचना की दी। चोरी की सूचना विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप और परिचितों के बीच शेयर की।

इसके बाद उनके पुत्र मानिक के पास फोन आया कि कोई व्यक्ति बाजार में स्कॉर्पियो के दो टायर बेच रहा है और जरूरत ज्यादा हो तो उसके पास इससे भी ज्यादा टायर हैं। वह लाकर दे देगा फिर चंद्र प्रकाश के पुत्र मानिक ने अपने दोस्त से कहा कि टायर किस अवस्था में उसकी फोटो मंगवा लो। फिर उसके दोस्त ने टायर की फोटो बेचने वाले से मंगवा ली और फोटो देखने पर मानिक को पता चला कि जो टायर की फोटो भेजी है ,वह दोनों टायर उनकी गाड़ी से ही चुराए गए हैं।

गाड़ी के नीचे पत्थर लाकर रखता दूसरा आरोपी।
गाड़ी के नीचे पत्थर लाकर रखता दूसरा आरोपी।

मालिक को ही टायर बेचने आए चोर फिर चोर को पकड़ने के लिए उन्होंने टायर खरीदने के लिए गोकुल जी की प्याऊ मंडोर रोड पर बुलाया । इस दो व्यक्ति टायर किसी पैसेंजर टैक्सी में डालकर ले और उनसे मिलकर बात की ।टायर देखने के बाद रुकता हो गया कि दोनों टायर स्कॉर्पियो उनकी स्कॉर्पियो के ही है। फिर उन्होंने दोनों व्यक्तियों को अपनी गाड़ी में बैठकर टायर सहित रुपए देने के लिए अपने घर ले जाने के कहकर रवाना हुए।

टायर को अपनी कार की डिक्की में रखता आरोपी।
टायर को अपनी कार की डिक्की में रखता आरोपी।

दो लोगों को किया गिरफ्तार इसके बाद प्रताप नगर थाना पुलिस को उन्होंने पूरी घटनाक्रम की जानकारी दी तो सूरसागर थाना के पास ही प्रताप नगर थाना पुलिस की गाड़ी पहुंची और दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी मोहम्मद अयान खिलजी निवासी बरकाना हाउस सोजती गेट और ईशा पुत्र आदम चौहान निवासी सिलावटों का बात सोजती गेट को गिरफ्तार कर लिया। अयान रात की चोरी की वारदात में शामिल था। वहीं ईशा उसके साथ टायर बेचने के लिए आया था। पुलिस चोरी की वारदात में शामिल रहे तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है।

चोर टायर चुराकर स्कॉर्पियो को पत्थर पर खड़ी करके चले गए।
चोर टायर चुराकर स्कॉर्पियो को पत्थर पर खड़ी करके चले गए।
M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई