डीग से उत्तर प्रदेश जा रही बारात में शामिल दूल्हे के दोस्तों की थार पलटी खा गई। हादसे में गाड़ी के नीचे दबने से एक की मौत हो गई, जबकि उसमें सवार 6 लोग गंभीर घायल हो गए।
घटना सीकरी थाना इलाके में ककराला गांव के पास आज(रविवार) शाम करीब 5 बजे हुई। थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि हादसे में अरमान (19) निवासी सीकरी की मौत हो गई। जबकि अन्य का सीकरी के हॉस्पिटल में इलाज जारी है।
पहले देखिए… 3 तस्वीरें



दूल्हा बना रहा था वीडियो
सीकरी थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया- दूल्हे साबिर (20) निवासी ककराला की आज उत्तर प्रदेश में बरसाने के गांव हथियाका में बारात जा रही थी। सीकरी का रहने वाला अरमान, साबिर का करीबी दोस्त था और उसकी शादी में शामिल होने आया था।
अरमान समेत साबिर के करीब 7 दोस्त दूल्हे की गाड़ी के पीछे चल रही थार गाड़ी में सवार थे। वहीं साबिर खुद का और अपने दोस्तों का वीडियो बनाया रहा था।
इस बीच चलती गाड़ी में ड्राइवर ने थार का गेट खोल दिया, जिससे थार बेकाबू होकर सड़क से नीचे उतर गई और पलटी खा गई। हादसे में 7 लोग गाड़ी के नीचे दब गए।
हादसे के बाद बारात में जा रही सभी गाड़ियां रुकी और थार के नीचे से युवकों को निकालकर इलाज के लिए सीकरी अस्पताल पहुंचाया, जहां अरमान को मृत घोषित कर दिया। हादसे में अन्य युवकों को मामूली चोट आई हैं।







