पूर्व राज्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस राजनेता,समाजसेवी की राष्ट्रीय अध्यक्षता वाली संस्था सद्भावना के सिपाही संगठन,साईनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट एवं शौर्य चेरिटेबल फाउंडेशन द्वारा आगामी 15 सितंबर से सद्भावना सेवा सप्ताह आयोजित किया जा रहा है।इस आयोजन के पोस्टर का विमोचन आज पूर्व राज्यमंत्री राजीव अरोड़ा द्वारा कार्यालय पर किया गया।सद्भावना सेवा सप्ताह के बारे में बताते हुए राजीव अरोड़ा ने कहा पितृ पक्ष के उत्तरार्द्ध में 15 सितंबर से शुरु हो रहे इस सप्ताह में सप्ताह पर्यंत हमारे सहयोगी मानव मात्र और मूक जीवो के हितार्थ सेवा एवं श्रमदान करेंगे। राजीव अरोड़ा ने कहा कि व्यक्तिगत जीवन में सुधार ला कर एक उधारण प्रस्तुत करें,सामाजिक कार्यों हेतु समर्पित तीनों संस्थाओं के सभी सहयोगियों को अग्रिम आभार एवं शुभ कामना ज्ञापित की।







