जयपुर में दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों से 6 मोबाइल बरामद किए गए है। नशे के पैसों के लिए चोरी करते थे। मामला रामनगरिया थाना पुलिस का है।
DCP (ईस्ट) संजीव नैन ने बताया- मोबाइल चोर सौरभ उर्फ सागर मीना (21) निवासी टोडाभीम करौली हाल खानाबदोश जगतपुरा और सलताज खान (22) निवासी टोडाभीम करौली हाल लूणियावास खोह नागोरियान को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में अलग-अलग जगह से मोबाइल चोरी करना कबूल किया है।
चोरी से पहले रात के समय घरों की रेकी करते थे। घर का गेट खुला मिलने पर अंदर घुसकर मोबाइल चुरा लाते थे। मोबाइल को चौखटी पर मजदूरी को बेच देते थे और उससे मिले रुपयों से नशा खरीदते थे।
CCTV फुटेज से दबिश देकर पकड़ा SHO (रामनगरिया) चन्द्रभान ने बताया- रामनगरिया इलाके में घरों से मोबाइल चोरी की वारदात बढ़ रही थी। ASI कैलाशचंद के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल मुनेश, लोकेन्द्र पाल सिंह और राहुल की टीम बनाई गई। मोबाइल चोरी वाली जगहों के CCTV फुटेजों को खंगाला गया।
फुटेज के आधार पर दोनों संदिग्ध बदमाशों को चिह्नित किया गया। पुलिस टीम ने रविवार रात दबिश देकर दोनों संदिग्धों को धर-दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने मोबाइल चोरी करना कबूल किया। जिनकी निशानदेही पर चोरी के 6 मोबाइल बरामद किए गए।







