best news portal development company in india

शादी की बात करने सीकर से बाड़मेर आई थी प्रेमिका:5 दिन तक प्रेमी सरकारी टीचर के साथ रही; दबाव बनाया तो मार डाला

SHARE:

प्रेमी सरकारी टीचर से शादी की बात करने के लिए प्रेमिका आंगनबाड़ी सुपरवाइजर सीकर से 600 किलोमीटर दूर बाड़मेर पहुंची। 4 दिनों तक प्रेमी के बाड़मेर शहर स्थित घर में रही और 5वें दिन कार लेकर प्रेमी के परिजनों से मिलने उसके गांव पहुंच गई।

प्रेमी ने उसे परिवार से मिलवाने से इनकार कर दिया तो पुलिस चौकी पहुंची और शादी का झांसा देने का आरोप लगाया। पुलिस ने प्रेमी को बुलाया तो उसने सफाई में कहा कि अभी मेरा तलाक का प्रोसेस चल रहा है, इसलिए परिजनों से नहीं मिला सकता।

इसके बाद दोनों घर लौट आए। शादी का दबाव बनाने पर सोमवार सुबह दोनों में झगड़ा हो गया। इस पर प्रेमी ने लोहे की रॉड (सरिया) से प्रेमिका के सिर पर कई वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी टीचर को डिटेन कर लिया है।

कार में लहूलुहान हालत में मिली थी लाश एसपी नरेंद्र कुमार मीणा ने बताया- सोमवार सुबह 7:30 बजे रीको थाना क्षेत्र के शिव नगर में अल्टो कार में ड्राइवर सीट पर आंगनबाड़ी सुपरवाइजर मुकेश कुमारी (37) पुत्री लिछमाराम की लाश लहूलुहान हालत में मिली थी। उसके सिर पर सरिए से वार किए गए थे।

सूचना पर रीको थाना पुलिस के साथ ही डीएसपी, एएसपी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। एफएसएल और एमओबी की टीमें भी मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए।

जानकारी के अनुसार, प्रेमिका के मर्डर के बाद आरोपी सरकारी टीचर मानाराम (38) ने सुबह 6.45 बजे परिचित वकील को फोन करके बताया- मुकेश कुमारी और मेरा झगड़ा हो गया। इस दौरान गुस्से में मुकेश पर सरिए से हमला कर दिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। मैं अब थाने जा रहा हूं।

वकील ने उसे थाने जाने के लिए कहा। इसके बाद वकील ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी। वकील से मिली सूचना पर पुलिस ने उसे डिटेन कर लिया। फिलहाल मृतका का शव हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखा गया है। परिजनों के आने बाद उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अल्टो कार की ड्राइविंग सीट पर आंगनबाड़ी सुपरवाइजर मुकेश कुमारी की लाश मिली थी।
अल्टो कार की ड्राइविंग सीट पर आंगनबाड़ी सुपरवाइजर मुकेश कुमारी की लाश मिली थी।

आरोपी टीचर का पत्नी से चल रहा विवाद पुलिस के अनुसार, आरोपी प्रेमी मानाराम ग्रेड थर्ड टीचर है और चवा गांव का रहने वाला है। साल 2008 में उसकी शादी शिवकर गांव की रहने वाली टीकू से हुई थी। परिवार में 16 और 14 साल की 2 बेटियां है। मानाराम का 2012 से पत्नी के साथ विवाद चल रहा है और दोनों अलग-अलग रह रहे हैं।

मुकेश कुमारी झुंझुनूं जिले के काश्नी गांव (सूरजगढ़) की रहने वाली थी और सीकर के खंडेला में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर के पद पर तैनात थी। करीब एक साल पहले अगस्त 2024 में तलाकशुदा मुकेश कुमारी ने शादी के लिए अखबार में विज्ञापन दिया था। उस विज्ञापन को देखकर मानाराम उसके संपर्क में आया था। इसके बाद दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बातें होने लगी और नजदीकी बढ़ गई।

घटना की सूचना पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए।
घटना की सूचना पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए।

5 दिन पहले बाड़मेर आई थी प्रेमिका पुलिस ने बताया- मुकेश कुमारी कई बार मानाराम से मिलने बाड़मेर आई थी। 5 दिन पहले (10 सितंबर) कार लेकर बाड़मेर आई थी और यहां मानाराम के घर में रुकी हुई थी। 14 सितंबर की शाम को मुकेश कुमारी कार लेकर मानाराम के गांव चवा पहुंची, लेकिन मानाराम ने परिवार से मिलवाने से इनकार कर दिया।

इसके बाद मुकेश कुमारी पुलिस चौकी पहुंची और आरोप लगाया कि मानाराम ने मुझे शादी का झांसा दिया है। अब अपने परिवार से मुझे मिला नहीं रहा है। इस पर पुलिस ने मानाराम को बुलाया। मानाराम ने कहा- मेरा तलाक का प्रोसेस चल रहा है। अभी परिवार से नहीं मिला सकता हूं। इसके बाद दोनों साथ में निकल गए थे। वहां पर कोई परिवाद या शिकायत नहीं दी थी।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई