जोधपुर में पेशाब करने गए युवक की चंद मिनटों में बाइक चोरी हो गई। पीड़ित मोटरसाइकिल खड़ी करके पेशाब करने लगा, इतने में ही पीछे से कोई बाइक चुरा कर ले गया।
राजीव गांधी नगर थाने में दी रिपोर्ट में युवक ने बताया कि वह पाली से जोधपुर मोटरसाइकिल से अपने गांव आ रहा था। रात करीब 9:00 बजे तिलवाड़िया फांटा से आगे और उम्मेद सागर बांध से थोड़ा पहले ही अपनी बाइक को खड़ी करके सड़क किनारे पेशाब करने चला गया। इसी दौरान पीछे से कोई अज्ञात व्यक्ति बाइक चुरा ले गया। पीड़ित ने बताया कि चाबी मोटरसाइकिल में ही लगी हुई थी।
पुलिस ने बीएनएस की धारा 303 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हैड कॉन्स्टेबल डूंगर सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। पीड़ित भंवरलाल जोधपुर के राजमा गांव का निवासी है।







